IG RANGE वाराणसी एसके भगत ने संभाला कार्यभार, जाने संक्षिप्त उनके बारे में...

IG RANGE वाराणसी एसके भगत ने संभाला कार्यभार, जाने संक्षिप्त उनके बारे में...

वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी की परंपरा के मुताबिक आईपीएस सुवेंद्र कुमार भगत (एस के भगत) ने बाबा विश्वनाथ और काल भैरव के दरबार में दर्शन-पूजन कर अपना आईजी रेंज वाराणसी का पदभार ग्रहण कर लिया। 1998 बैच के आईपीएस अफसर एसके भगत को क्राइम कंट्रोलर के रुप में जाना जाता है। 


आईपीएस एसके भगत मूल रूप से झारखंड के धनबाद के रहने वाले है।  उन्होंने ट्रेनी एएसपी के पद पर बनारस से ही कैरियर की शुरूआत की थी, जिसके बाद वह करीब 18 जनपदों के कप्तान भी रहें। इसके साथ वह एसटीएफ और सीबीआई में भी तैनात रह चुके हैं। वर्ष 2014 में डीआईजी रेंज वाराणसी के पद पर भी कार्य कर चुके है।


इसके अलावा सुवेंद्र कुमार भगत डीआईजी, सीबीआई के तौर पर भोपाल और रांची में भी सेवा दे चुके हैं। यूपी पुलिस के स्पेशल टास्क पुलिस फोर्स का चीफ का पद संभालते हुए उन्होंने कई बड़े केस सॉल्व किये हैं। इन्हें राष्ट्रपति से वीरता पदक से सम्मानित भी किया जा चुका है।