काशी घाट वॉक ने #GenBipinRawat संग शहीद जवानों को दी श्रद्धाजंलि, लगाए गगनचुंबी नारे...
Kashi Ghat Walk pays homage to the martyred soldiers with GenBipinRawat, Raise skyscraper slogans. काशी घाट वॉक की ओर से हेलीकाप्टर दुर्घटना में शहीद सीडीएस सहित सभी सैन्यकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई।
वाराणसी, भदैनी मिरर। हेलीकाप्टर दुर्घटना में देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित शहीद सभी सैन्यकर्मियों को शनिवार की शाम गंगा के तट तुलसीघाट पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान काशी घाट वॉक की ओर से दी जा रही श्रद्धांजलि सभा ने गंगभेदी देशभक्ति नारे गूजें।
ख्यात न्यूरोलॉजिस्ट प्रो. विजयनाथ ने कहा कि देश के सपूत कभी मरते नहीं, बल्कि वह अमर हो जाते है। जनरल बिपिन रावत के इतिहास को पलटकर देखें तो उन्हें शौर्य और देश के प्रति समर्पण की अनेक घटनाएं मिलती है। उन्होंने कहा कि हम चाहे अपने जीवन में किसी भी पेशा से जुड़े हो मगर हम सबका दायित्व है कि देश भक्ति की अलख युवाओं में जगाते रहे, उन्हें अपने शूरवीरों के बारे में बताए। इस दौरान शैलेश तिवारी, श्रुति मिश्रा, अभिषेक गुप्ता, शिव विश्वकर्मा, कविता गोंड, अरविंद, आनंद सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।