व्यापारियों संग CP की बैठक: अवैध होटल, लॉज और स्पा सेंटरों की होगी  जांच, पुलिस कमिश्नर बोले आपकी सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी...

व्यापारियों संग CP की बैठक: अवैध होटल, लॉज और स्पा सेंटरों की होगी  जांच, पुलिस कमिश्नर बोले आपकी सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस आयुक्त (सीपी) ए. सतीश गणेश ने शुक्रवार को व्यापारियों की सुरक्षा को और भी मजबूत बनाने के लिए व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक यातायात पुलिस लाइन में की। इस बैठक में विभिन्न एसोशिएशन के लोगों ने प्रतिभाग किया। पुलिस कमिश्नर ने पहले कमिश्नरेट प्रणाली को समझाया और बताया कि पहले से कही ज्यादा अधिकार पुलिस को मिल गए है। व्यापारी अब तनिक भी सुरक्षा को लेकर चिंतित न हो, पुलिस पहले से ज्यादा सक्रियता से पुलिसिंग कर रही है।


सीपी से इन विन्दुओं को हुई चर्चा

  •  सप्तसागर मण्डी में छोटी गाड़ियाँ, जो दवा लेकर आती हैं, उनकी जगह निर्धारित करायी जाये।
  • डाफी टोल प्लाजा पर गाड़ियों का नम्बर रसीद पर नही पड़ रहा है तथा न ही गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नम्बर की एण्ट्री की जा रही है। जिसके कारण ओवर लोड गाड़ियों की सूचना समय से सम्बन्धित विभाग को नही मिल पा रही है। अत: सम्बन्धित अधिकारी को आकस्मिक रूप से निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया।
  • शस्त्र लाइसेंस के लिए मैसेजिंग का सिस्टम बनाया जा रहा है जिससे लाइसेंस किस शाखा से किस शाखा में गया है, का उल्लेख हो सकेगा।
  • पासपोर्ट आवेदन पत्रों के निस्तारण की गुणवत्ता को बनाये रखने के दृष्टिगत अस्वीकृत किये गये पासपोर्ट आवेदन पत्र के आवेदकों से रैण्डम वार्ता की जाये तथा जाँचकर्ता अधिकारी द्वारा पासपोर्ट आवेदनकर्ता के घर जाँच हेतु जाने से पूर्व उन्हे अवश्य सूचित करें कि जाँच हेतु वो उनके घर कब जायेंगे।
  • वाराणसी में चाँदपुर में ट्रान्सपोर्ट नगर की स्थापना की कार्यवाही वर्ष 2012 से लम्बित चल रही है, स्थापना हो जाने पर जाम की समस्या समाप्त हो जायेगी। अत: अपर पुलिस उपायुक्त यातायात को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
  • होटल एसोसिएशन द्वारा यह बिन्दु उठाया गया कि कमिश्नरेट वाराणसी में काफी होटल/लॉज बिना लाइसेन्स के संचालित हो रहे हैं। उक्त के सम्बन्ध में अपर पुलिस उपायुक्त काशी/वरूणा जोन को इनका सत्यापन कर इनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया
  • माल में तथा अन्य कालोनी में अनाधिकृत रूप से संचालित किये जा रहे स्पा पार्लर की अचानक चेकिंग की जाये तथा विधि विरूद्ध पाये जाने पर इनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये।
  • नो इण्ट्री की टाइमिंग थोड़ा बढ़ाये जाने का अनुरोध किया गया जिससे माल उतारकर जाने वाले ट्रकों को समय मिल सके। इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही हेतु अपर पुलिस उपायुक्त यातायात को निर्देशित किया गया।


यह अधिकारी रहे बैठक में शामिल


अपर पुलिस आयुक्त, मुख्यालय एवं अपराध अखिलेश कुमार, अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था अनिल कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त काशी जोन अमित कुमार, पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन विक्रान्त वीर, अपर पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय आदित्य लांगहें, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात विकास कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन विकास चन्द्र त्रिपाठी, अपर पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त अपराध दिनेश कुमार पुरी मौजूद रहे।