BHU ने दो छात्रों को किया निलंबित, कैम्पस में प्रवेश पर रोक, प्राणघातक हमले का है आरोप...

BHU ने दो छात्रों को किया निलंबित, कैम्पस में प्रवेश पर रोक, प्राणघातक हमले का है आरोप...

वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने अपने दो एमए के छात्रों को निलंबित कर दिया है। उन्हें कैम्पस में बिना लिखित अनुमति प्रवेश पर रोक लगा दी है। यह कार्रवाई विश्वविद्यालय ने चीफ प्रॉक्टर के नेतृत्व में गठित जांच टीम के रिपोर्ट के बाद की है। 


दोनों छात्र फैकेल्टी ऑफ आर्ट्स के एमए के सुयभी वैभव और सौरभ श्याम है। इनको छात्र जे रुप में मिलने वाली सारी सुविधाएं रोक दी गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि यह अनुशासन एवं व्यवस्था बनाए रखने संबंधी प्रावधानों के तहत की गई है। 

बताते चले कि बिड़ला सी के ही छात्र मुकेश पांडेय ने लंका थाने पर इसी वर्ष 11 फरवरी को मुकदमा पंजीकृत करवाया की वह छात्रावास में थे मौजूद थे इसी वक्त दोनों सुयभी वैभव और सौरभ श्याम पिस्टल से हमारे ऊपर प्राणघातक हमला कर दिए और पिस्टल की मुठिया से सर पर प्रहार किए। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 323 और 307 में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई कर रही है।