STF अधिकारी बताकर ब्लैकमेलिंग करने वाले इनामी बदमाश विकास यादव को भेलूपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूर्व आईपीएस ने किया था ट्वीट...

STF अधिकारी बताकर ब्लैकमेलिंग करने वाले इनामी बदमाश विकास यादव को भेलूपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूर्व आईपीएस ने किया था ट्वीट...

वाराणसी,भदैनी मिरर। पिछले दिनों खुद को एसटीएफ के अधिकारी बताकर घर में घुसकर ब्लैकमेलिंग कर एक लाख रुपए मांगने के मामलें में बदमाश विकास यादव को भेलूपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीसीपी काशी जोन अमित कुमार ने फरार विकास के ऊपर दस हजार का इनाम घोषित किया था। एसीपी भेलूपुर चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया की इंस्पेक्टर भेलूपुर अमित कुमार मिश्रा, चौकी इंचार्ज दुर्गाकुंड प्रकाश सिंह, चौकी इंचार्ज महमूरगंज अनुज तिवारी, चौकी इंचार्ज रेवड़ीतालाब शशिप्रताप सिंह, दरोगा शैलेश कुमार यादव ने गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कंकड़हवाबीर से मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े- घर में घुसकर एक लाख मांगने वाले तीन गिरफ्तार

एसीपी भेलूपुर ने बताया कि पकड़े गये विकास के ऊपर कोतवाली में वर्ष 2018 में पॉक्सो एक्ट, वर्ष 2020 में कोतवाली में ही आबकारी अधिनियम, वर्ष 2011 में अनैतिक व्यापार निवारण में वर्ष 2011 में भी मुकदमा पंजीकृत है। 

ज्ञातव्य हो कि आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर के ट्वीट के बाद मचे हड़कम्प के बाद जांच कर रही भेलूपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को मण्डुवाडीह स्टेशन के सामने कृष्णा नगर कालोनी मोड से गिरफ्तार किया था। उस वक्त फरार अभियुक्त विकास यादव की गिरफ्तारी हुई है। उस वक्त रोहनियां थाना के जखनी निवासी दीपक श्रीवास्तव, उसरपुरवा चौराहा बाईपास तरना थाना शिवपुर निवासी आशीष कुमार जायसवाल और रोहनियां के कोईली निवासी संजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

मूल खबर: पूर्व IPS अफसर के ट्वीट के बाद हड़कम्प, घर मे घुसकर उत्पात