Video: खुद को STF अधिकारी बताकर ब्लैकमेल करने वाले तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, एडीसीपी ने बताया एक अन्य की तलाश जारी, एक ट्वीट से मामलें ने पकड़ा था तूल...
वाराणसी, भदैनी मिरर। खुद को एसटीएफ के अधिकारी बताकर घर में घुसकर ब्लैकमेलिंग कर एक लाख रुपए मांगने के मामलें में पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर के ट्वीट के बाद मचे हड़कम्प के बाद जांच कर रही भेलूपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को मण्डुवाडीह स्टेशन के सामने कृष्णा नगर कालोनी मोड से गिरफ्तार किया है। जबकि एक अभियुक्त अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस अभी भी जुटी है।
घटना का खुलासा करते हुए एडीसीपी काशी जोन विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि भेलूपुर अन्तर्गत महमूरगंज गंगासागर अपार्टमेन्ट में किरायेदार पवन कुमार खरवार के घर में अवैध रूप से प्रवेश करके उनका वीडियो बनाकर अपने आप को एसटीएफ और क्राइम ब्रान्च के अधिकारी बताकर एक लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले रोहनियां थाना के जखनी निवासी दीपक श्रीवास्तव, उसरपुरवा चौराहा बाईपास तरना थाना शिवपुर निवासी आशीष कुमार जायसवाल और रोहनियां के कोईली निवासी संजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक अन्य अभियुक्त विकास यादव फरार है, जिसकी गिरफ्तारी शेष है।
एडीसीपी विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि डीसीपी काशी जोन के नेतृत्व में टीम लगी थी, इंस्पेक्टर भेलूपुर अमित मिश्रा और दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से गिरफ्तारी में सफलता हासिल की। उन्होंने बताया कि दीपक श्रीवास्तव का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है, दीपक के ऊपर कैंट, सिगरा, रोहनियां और जंसा में भी मुकदमें दर्ज है।
गिरफ्तारी में थाना भेलूपुर की शामिल अन्य पुलिस टीम
दरोगा शैलेश कुमार, हेड कांस्टेबल दिलशाद खान, कांस्टेबल सुग्रीव कुमार, कांस्टेबल अरविन्द यादव (क्राइम टीम), कांस्टेबल विनीत कुमार सिंह (क्राइम टीम), हेड कांस्टेबल मनोहर राम हेड कांस्टेबल चालक अनिल कुमार सिंह, कांस्टेबल शक्तिवेन्द्र यादव, महिला कांस्टेबल रुमिया पटेल शामिल रही।
मूल खबर: पूर्व IPS अफसर अमिताभ ठाकुर के ट्वीट के बाद हड़कम्प, जांच में जुटी वाराणसी पुलिस...