दो लाख का मोबाइल बरामद: फोन लूटने वाले दो धराये, पास से मिले डेढ़ दर्जन एंड्रॉयड फोन...

दो लाख का मोबाइल बरामद: फोन लूटने वाले दो धराये, पास से मिले डेढ़ दर्जन एंड्रॉयड फोन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। मंडुवाडीह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।  जल्हूपुर चौबेपुर निवासी अमित दुबे का 17 जुलाई को कैंट से हरपालपुर (लोहता) जाते समय लुटे गए फोन के मामलें में जांच में जुटी पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया तो उनके पास से झोले में मोबाइल मिला, जिसे वह बेचने के फिराक में थे। पुलिस ने लूट में इस्तेमाल बाइक और 19 मोबाइल बरामद किया है।


एडीसीपी वरुणा जोन विनय कुमार सिंह और एसीपी कैंट अभिमन्यु मांगलिक ने मड़ुवाडीह थाने पर मीडिया को बताया कि लूट की घटना में प्रभारी निरीक्षक मंडुवाडीह परशुराम त्रिपाठी के अलावा चौकी इंचार्ज मड़ौली ईश्वर दयाल दुबे, चौकी इंचार्ज लहरतारा श्री राम उपाध्याय, दरोगा सुनील कुमार यादव, दरोगा बृजेश कुमार सिंह के अलावा क्राइम टीम के दरोगा अश्वनी कुमार राय को लगाया गया था। सर्विलांस और मुखबीर की सूचना पर महेशपुर तिराहे के पास से गंगापुर बसंतपट्टी निवासी जयकेश कुमार चौहान उर्फ वकील और श्याम सिंह चौहान को लूट में प्रयोग बाइक के साथ गिरफ्तार किया है।


एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए युवकों के पास से 18 लूट और चोरी की मोबाईल बरामद की गयी है। जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रूपये है। पकड़े गए दोनों युवकों ने पुलिस को बताया कि बाकी 18 मोबाईल अलग-अलग थाना क्षेत्र से लूट और चोरी के है। जिसको हम लोग बेचने के फिराक में थे कि पकड़े गए।