जमीन के विवाद में हुई थी इन्दरपुर प्रधान प्रत्याशी पप्पू की हत्या, इनामिया भूसी असलहा संग गिरफ्तार...

जमीन के विवाद में हुई थी इन्दरपुर प्रधान प्रत्याशी पप्पू की हत्या, इनामिया भूसी असलहा संग गिरफ्तार...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पिछले दिनों बड़ागांव के इंदरपुर ग्राम के प्रधान प्रत्याशी बिजेन्द्र यादव उर्फ पप्पू (45) की हत्या का मुख्य आरोपी थाने का हिस्ट्रीशीटर और 25 हजार के इनामिया अनिल यादव उर्फ भूसी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से पिस्टल, खोखा और कारतूस बरामद किया है।
  

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि पुलिस के पुछताछ में भूसी ने बताया कि मृतक विजेन्द्र यादव उर्फ पप्पू ने मेरे चाचा मुम्बई निवासी मुरारी यादव  की पाँच वीघा जमीन रजिस्ट्री करा लिया था और उस खेत को मैं लेना चाहता था इस बात को लेकर मैं पप्पू यादव से रंजिश रखता था । अपने विश्वास में लेकर मैंने पप्पू प्रधान को फोन करके ढोलबजवा सैरा मोड़ के पास बुलाया, जैसे ही पप्पू प्रधान वहाँ आये मैंने अपनी मौसी के लड़के संतोष यादव के साथ मिलकर पप्पू यादव को पिस्टल से आठ राउण्ड गोली मारकर अपने मौसी के लड़के संतोष यादव के साथ भाग गया था।


गिरफ्तार करने वाली टीम

थानाध्यक्ष मुरलीधर, दरोगा अनिल कुमार, दरोगा पंकज सिंह, सिपाही सौरभ निगम, सिपाही विपिन कुमार, सिपाही ओमप्रकाश