...फिर लगी संदिग्ध परिस्थिति में झुनझुनवाला के पशु आहार कार्यालय में आग, घंटों मशक्कत से फायर ब्रिगेड ने पाया काबू...
शहर के व्यापारी झुनझुनवाला के आशापुर स्थित पशुआहार कार्यालय में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह तलाश की जा रही है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। सारनाथ थाना अंतर्गत आशापुर स्थित झुनझुनवाला के पशु आहार कार्यालय में बुधवार की सुबह अचानक आग लगने से क्षेत्र में अफरा–तफरी मच गई । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। अग्निशमन दल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक सुबह करीब आठ बजे झुनझुनवाला पशुआहर के कार्यालय में आग लग गई। आग लगते ही कर्मी इधर उधर भागने लगे। खिड़कियों से आग की लपटें एवं काला धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंचे आशापुर चौकी प्रभारी अखिलेश वर्मा ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी।
कार्यालय के स्टाफ अजय तिवारी ने बताया कि गार्ड द्वारा सुबह साढ़े सात बजे मालिक पारुतोष को बताया गया कि पशुआहार के कार्यालय में आग लग गया। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग की जद में आकर कंपनी के सभी दस्तावेज, करीब 10कंप्यूटर सेट सहित दर्जनों की संख्या में लगी ऐसी जलकर राख हो गई। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल इनके प्रतिष्ठान और कार्यालय में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगती रहती है। झुनझुनवाला का आग से पुराना नाता है।
इसके मालिक पारुतोष झुनझुनवाला व आशुतोष झुनझुनवाला हैं। इस कार्यालय का बिजलीं कनेक्शन कई वर्ष पूर्व कट गया था। कार्यालय संचालन के लिए जनरेटर से बिजली सप्लाई होता था।