अखिल भारतीय देववंशी-पटवा समाज ने भी मनाया योग दिवस, बोले पदाधिकारी बच्चों में संस्कार के रूप में डालना होगा योग...

All India Devvanshi Patwa Samaj also celebrated Yoga Dayअखिल भारतीय देववंशी-पटवा समाज ने भी मनाया योग दिवस, बोले पदाधिकारी बच्चों में संस्कार के रूप में डालना होगा योग...

अखिल भारतीय देववंशी-पटवा समाज ने भी मनाया योग दिवस, बोले पदाधिकारी बच्चों में संस्कार के रूप में डालना होगा योग...

वाराणसी,भदैनी मिरर। विश्व योग दिवस पर अखिल भारतीय देववंशी-पटवा समाज ने भी भारत की पुरानी पद्धति योगा को आगे बढ़ाने के लिए शहीद उद्यान में योगाभ्यास किया. इस दौरान समाज के लोगों को कहा की योग को संस्कार के रूप में अपने बच्चों में डालना होगा. आज पर्श्व सभ्यता को अपनाते हुए युवा देर रात में सोते और सुबह देर से जगते है, जिसके कारण वह सूर्य नमस्कार तक नहीं कर पाते.

अखिल भारतीय देववंशी-पटवा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देववंशी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमें हमारी पुरानी पद्धति को याद दिलाया. ऋषि-मुनियों की चीजों को विश्व तक पहुंचाया और संकटकाल (कोरोना) में सभी ने योग को माना. योगा से ने केवल शारीरिक बल्कि मानसिक तंदुरुस्ती मिलती है। योग करने से कई बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ जाती है। इस दौरान राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आर के सिंह देववंशी, ज़िला इकाई महानगर अध्यक्ष प्रमोद देववंशी, वीरेन्द्र देववंशी, विक्रम देववंशी, आनंदी गुप्ता एवं सुरेश लाल के अलावा समाज के अन्य लोग भी उपस्थित रहे।