1 हजार फीट ऊंचाई से हो रहा काशी दर्शन : 10 तस्वीरों में देखें हॉट एअर बैलून, जाने इस बार देव दीपावली पर क्या है खास...

Kashi Darshan from one thousand feet height, See hot air balloon in 10 pictures. 1 हजार फीट ऊंचाई से हो रहा काशी दर्शन. 10 तस्वीरों में देखें हॉट एअर बैलून, जाने इस बार देव दीपावली पर क्या है खास.

1 हजार फीट ऊंचाई से हो रहा काशी दर्शन : 10 तस्वीरों में देखें हॉट एअर बैलून, जाने इस बार देव दीपावली पर क्या है खास...

वाराणसी,भदैनी मिरर। कार्तिक पूर्णिमा पर देवों की दीपावली मनाने को अब काशी धीरे-धीरे तैयार हो चुकी है। अस्सी घाट से राजघाट तक अर्धचन्द्राकार गंगा किनारे और गंगा पार करीब 15 लाख दीपकों की टिमटिमाहट घाट पर स्वर्ग का एहसास करवाएगी। इसके लिए सामाजिक संस्थाओं के अलावा सरकारी मशीनरी को लगाया गया है। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल के मुताबिक इस बार पिछले वर्षों के मुताबिक देव दीपावली ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहेंगी। इसके लिए वाराणसी सांस्कृतिक विभाग और पर्यटन विभाग को पूरी तरह से लगा दिया गया है।

हॉट एयर बैलून बना आकर्षण का केंद्र

देव दीपावली से पहले काशी में पर्यटन उद्योग को धार देने के लिए बुधवार से तीन दिवसीय हॉट एयर बैलून शो शुरू कर दिया गया है। यह हॉट एयर बैलून जमीन से 1000 फीट की ऊंचाई तक जाते हैं और एटीसी की देखरेख में उड़ान भरते हैं। पर्यटन विभाग की ओर से हॉट एयर बैलून में घूमने के लिए प्रति व्यक्ति 500 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। बुधवार की सुबह हॉट एयर बैलून को देखने और उनमें उड़ान भरने के लिए गंगा उस पार रामनगर क्षेत्र में डोमरी में रेत में लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था। सुरक्षा के मद्देनजर रामनगर थाने की पुलिस के साथ ही बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और अग्निशमन विभाग के कर्मियों को तैनात किया गया है।

लेजरयुक्त आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र

इस बार देव दीपावली पर मुख्य आकर्षण के केंद्र में लेजर लाइट शो और लेजर आतिशबाजी भी होगी। चेत सिंह घाट पर लेजर लाइट शो का प्रदर्शन होगा तो वहीं, अस्सी घाट के सामने रामनगर की ओर रेत में लेजरयुक्त आतिशबाजी होगी। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि लेजर युक्त आतिशबाजी मुख्य आकर्षण के केंद्र रहेंगे। काशी में यह पहली बार होने जा रहा है, इससे जहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तो वही देव दीपावली पर देश-विदेश से आने वाले मेहमानों को एक अलग एहसास करवाएगा।