कमिश्नरेट पुलिस ने त्रिपुरा के तपन साहा को किया गिरफ्तार: NEET-UG में अपने पुत्र की जगह सॉल्वर से दिलवाया था परीक्षा, PK की गिरफ्तारी को छापेमारी तेज..
Commissionerate Police arrested Tripura s Tapan Saha In NEET-UG instead of his son he got the exam done by solver कमिश्नरेट पुलिस ने त्रिपुरा के तपन साहा को किया गिरफ्तार: NEET-UG में अपने पुत्र की जगह सॉल्वर से दिलवाया था परीक्षा, PK की गिरफ्तारी को छापेमारी तेज..
वाराणसी, भदैनी मिरर। NEET-UG की परीक्षा में धांधली कर रहे सॉल्वर गैंग से जुड़े सदस्यों और उनके संपर्क में आये लोगों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। सारनाथ पुलिस ने शिवनगर, मॉडर्न कला के पास अगरतला वेस्ट त्रिपुरा निवासी तपन साहा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ अर्जुन सिंह, विवेचक सूरज तिवारी शामिल रहे। पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश ने बताया गिरफ्तार तपन साहा नीट-यूजी की परीक्षा में एडमिशन हेतु पूर्व में पुरस्कार घोषित आरोपी मृत्युंजय देबनाथ के माध्यम से सॉल्वर बैठाकर परीक्षा दिलवाना स्वीकार किया गया है।
20-20 हजार का घोषित है इनाम
सॉल्वर गैंग का सहयोग करने वाले 2 वांछित आरोपियों पर बीते मंगलवार को पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश ने 20-20 हजार का इनाम घोषित किया है। मूल रुप से थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर और लखनऊ के कैशरबाग निवासी डॉक्टर अफरोज और त्रिपुरा निवासी मृत्युंजय देबनाथ पर इनाम घोषित किया गया है। बता दें कि डॉक्टर अफरोज इस गैंग के सरगना को सॉल्वरों की व्यवस्था करवाता था जबकि त्रिपुरा निवासी मृत्युंजय देबनाथ कैंडिडेट्स खोजने का काम करता था।
सरगना अभी भी फरार
परीक्षा में धांधली करने वाले सॉल्वर गैंग का सरगना नीलेश उर्फ PK अभी भी फरार है। जिला सत्र न्यायालय ने PK की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट (NBW) जारी किया है।
उधर, कमिश्नरेट पुलिस नीलेश के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द होगी, पूरे गैंग पर पुलिस ने नकेल कस दी है। किसी भी हाल में एक भी आरोपी बच नहीं पायेगा। उन्होंने कहा कि विवेचना प्रभावी और पारदर्शी तरीके से जल्द पूरी कर आरोपियों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा।