यह हाईप्रोफाइल चोर Whatsapp पर चलाते थे गैंग, ADCP बोले ऑनडिमांड करते थे चोरी, पुलिस के चंगुल में आते ही ऐसे खुला राज...
वाराणसी, भदैनी मिरर। बीएचयू अस्पताल और आसपास के इलाके से होने वाली चोरी पर अब अंकुश लगेगा इसका दावा वाराणसी पुलिस ने किया है। इंस्पेक्टर लंका महेश पांडेय और चौकी इंचार्ज बीएचयू राजकुमार पांडेय ने हाईप्रोफाइल चोरों के गैंग का खुलासा किया है। इस गैंग के सरगना सहित सात को पुलिस ने गिरफ्तार कर इनके पास से दस मोटरसाइकिल बरामद की है। इसका खुलासा पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) काशी जोन विकास चन्द्र त्रिपाठी के साथ सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर चक्रपाणि त्रिपाठी ने संयुक्त रुप से पत्रकारवार्ता में दी।
व्हाट्सअप पर चलता था गैंग
एडीसीपी काशी जोन विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि बीएचयू अस्पताल से लगातार हो रही बाइक चोरी रोकने के लिए टीमें लगाई गई थी। मुखबीर की सूचना पर मुरारी चौक से गिरफ्तारी और बरामदगी हुई तो पता चला कि यह व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर गैंग चलाते थे। जिसमें बाइक चोरी करने वाले, खरीदने और बेचने वाले जुड़े थे। यह गैंग 'ऑन डिमांड' बाइक की चोरी करता था और बिहार में बेचता था। पूछताछ में इनका सरगना दुर्गावती कैमूर निवासी पंकज कुमार पासवान ने बताया कि यहां से इसकी गैंग ने सैकड़ो बाइक चुराई है। पुलिस ने पंकज के साथ अकोढ़ी, मोहनिया कैमूर निवासी रमजान अन्सारी, नवनेर डिहरा, ओबरा जिला औरंगाबाद निवासी अमन सिंह, सेमरा सोनहन जिला कैमुर निवासी जितेश कुमार, अकोढ़ी, मोहनिया जिला कैमुर निवासी दीपक कुमार, उसरी मोहनिया जिला कैमुर निवासी संदीप चौरसिया, बेतरी भभुआ जिला कैमुर निवासी दीपक चौरसिया को गिरफ्तार किया है।
बनारस से चोरी गई गाड़ियां बिहार के थानों में है बरामद
एडीसीपी विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि इस गैंग के कुछ सदस्य पहले भी कैमूर के विभिन्न थानों पर पकड़े गए है, अभी प्रारंभिक जानकारी में बीएचयू चौकी प्रभारी राजकुमार पांडेय को 12 गाड़ियों का पता चला है जो कैमूर के विभिन्न थानों में बरामद हुई है, उसको लेकर भी हम कार्रवाई कर रहे है। गैंग के पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह घूमते हुए पहले रेकी करते थे और बढ़िया गाड़ी दिखते ही पहले ग्रुप में फोटो डालते थे, गैंग को पसन्द आते ही वह यहां से उड़ाकर बाईपास के रास्ते बिहार निकल जाते थे।
चोरी की बाइक से करते थे शराब तस्करी
पुलिस पुछताछ में गैंग ने बताया है कि बिहार में शराब प्रतिबंध के बाबजूद यह गैंग बिहार में यहां से चोरी की गई बाइकों का शराब तस्करी के लिए इस्तेमाल करता था। इसके लिए टीम लगाई गई है, जो जांच कर रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक लंका महेश पांडेय, बीएचयू चौकी इंचार्ज राजकुमार पाण्डेय, चौकी इंचार्ज रमना अजय प्रताप सिंह , चौकी प्रभारी नगवां श्रीप्रकाश सिंह , चौकी प्रभारी संकटमोचन गौरव उपाध्याय, चौकी प्रभारी चितईपुर अर्जुन सिंह, हेड कांस्टेबल संजय कुमार भारती, हेड कांस्टेबल यशवंत सिंह, हेड कांस्टेबल
सत्येन्द्र कुमार, कांस्टेबल सुमित सिंह, कांस्टेबल अजय कुमार बिन्द, कांस्टेबल मनीष कुमार गौड़, कांस्टेबल उपेन्द्र कुमार साह, कांस्टेबल प्रिन्स कुमार गौतम, कांस्टेबल प्रेम कुमार द्विवेदी, कांस्टेबल रोहित कुमार मौर्य, कांस्टेबल दीनबन्धु खरवार और कांस्टेबल गुलाब प्रसाद शामिल रहे।