लापता पुत्र को दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज ने सात घंटे में बरामद कर परिवार से मिलवाया, पुलिस कमिश्नर ने किया सम्मानित, परिजनों के छलक पड़े खुशी के आंसू ...

लापता पुत्र को दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज ने सात घंटे में बरामद कर परिवार से मिलवाया, पुलिस कमिश्नर ने किया सम्मानित, परिजनों के छलक पड़े खुशी के आंसू ...


वाराणसी, भदैनी मिरर। मानसिक विक्षिप्त लपाता पुत्र के मिलने की खुशी क्या होती है, यह उस वक्त पता चली जब दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह ने सात घण्टे के भीतर खोजकर परिजनों से मिलवाया। जब परिजनों को चौकी के सिपाही ने सूचना दी तो दौड़ते-भागते परिजन चौकी पर पहुंचे,अपने लाल को लगे लगाकर माँ के खुशी के आंसू छलक पड़े। बार-बार वह चौकी इंचार्ज को दुआएं, देते हुए घर को रुखसत हुई। इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस आयुक्त (कमिश्नर) ने चौकी इंचार्ज को बुलाकर लागातर कर रहे बेहतर पुलिसिंग के लिए सम्मानित कर प्रशस्त्रि पत्र दिया।


हुआ यूं कि दुर्गाकुंड के नबावगंज के रहने वाले हकीम ने थाना भेलूपुर पर 7 जून को सूचना दी कि उनका 16 वर्षीय पुत्र अल्ताफ जो मीट की दुकान पर काम करता था  वह कही गायब हो गया है। जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच शुरु की।


इंस्पेक्टर भेलूपुर के निर्देश पर चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह ने जांच शुरु की। पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही उसके मित्रों से सुराग इक्कठा की और बालक को जनपद मिर्जापुर के चुनार मजार से अल्ताफ को सकुशल बरामद कर उसकी माँ को सौंपा। पुत्र को पाकर माँ परवीन के आंख से ख़ुशी के आंसू छलक पड़े, वह बार-बार पुलिस को दुआएं देते हुए चौकी से रुखसत हुई।