BHU: हटाए गए MS एसके माथुर, डॉ. के.के. गुप्ता को जिम्मेदारी, पिछले दिनों DM ने मंत्रालय को भेजी थी शिकायत...

BHU: हटाए गए MS एसके माथुर, डॉ. के.के. गुप्ता को जिम्मेदारी, पिछले दिनों DM ने मंत्रालय को भेजी थी शिकायत...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुन्दरलाल अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी भवन में चल रहे कोरोना मरीजों और उनके तीमारदारों की शिकायत को जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा का गम्भीरता से लेना एमएस एस.के. माथुर को महंगा पड़ गया। डीएम कौशलराज शर्मा ने कोविड़ कंट्रोल रुम, पत्र, समाचार पत्र, ऑडियो और वीडियो के जरिए आयी शिकायतों का विवरण बनाकर स्वास्थ मंत्रालय को भेजा था। सूत्रों की माने तो स्वास्थ मंत्रालय ने गम्भीरता से शिकायत को लेते हुए आईएमएस निदेशक को सख्त निर्देश दिया, जिसके बाद चिकित्साधीक्षक एसके माथुर को हटाया गया और उनकी जगह मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक के.के. गुप्ता को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। ड़ॉ. के. के. गुप्ता इसके पहले भी सर सुन्दरलाल अस्पताल की जिम्मेदारी संभाल चुके है।


डीएम ने अपने पत्र में लिखा था कि जनपद में पिछले दिनों मृत्युदर काफी बढ़ी है, ज्यादातर मौतें बीएचयू से हो रही है। सारी सुविधाएं मौजूद होनेे के बावजूद जनता से शिकायत मिल रही है की सीनियर्स चिकित्सक राउंड पर नहीं आते। कोरोना के पहले चरण की लहर में भी बीएचयू अस्पताल प्रशासन की लापरवाही सामने आई थी, उस वक्त विश्वविद्यालय का पीआर सेल डैमेज कंट्रोल कर लिया था, अब जब पुनः इलाज में लापरवाही के  आरोप लगने लगे तो जनसंपर्क विभाग पिछले कुछ दिनों से मेडिकल बुलेटिंग जारी कर व्यवस्थाएं सुदृण होने के दावे करने लगा।