थर्ड जेंडर ने फहराया ध्वज, बांटी मिठाईयां

थर्ड जेंडर ने फहराया ध्वज, बांटी मिठाईयां

वाराणसी, भदैनी मिरर। आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पहली बार अलग समुदाय के लोगों ने कुछ अलग कर समाज को संदेश दिया। फातमान रोड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बाल विकास विभाग व वाराणसी एथलेटिक क्लब के संयुक्त तत्वावधान में थर्ड जेंडर ने ध्वजारोहण किया। 

इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजक अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा ने कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा है कि अधिक से अधिक थर्ड जेंडर के लोग मतदाता बने। ताकि भारत के विकास में उनकी भी सक्रिय भागीदारी हो। जल्द ही वह अभियान चला कर पता करेंगी की वाराणसी जनपद में कितने थर्ड जेंडर के 18 वर्ष से ऊपर के लोग निवास करते हैं। समाज के मुख्य धारा में उनका आना जरूरी है। साथ ही शपथ ली कि आने वाले चुनाव में वे लोग शत प्रतिशत मतदान करेंगे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता रोशनी किन्नर ने की। इस मौके पर वर्षा प्रधान, उमा किन्नर, सोनाली किन्नर व शहनाज किन्नर, सलमान सहित दर्जनों थर्ड जेंडर के लोग मौजूद रहे।