MGKVP का 46वां दीक्षांत समारोह 25 सितंबर को, 97350 विद्यार्थियों को उपाधि, 18 को मिलेगा गोल्ड मेडल
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 46वें दीक्षांत समारोह का आयोजन 25 सितंबर को किया जाएगा. इस समारोह में स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी सहित कुल 97350 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी
वाराणसी, भदैनी मिरर। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 46वें दीक्षांत समारोह का आयोजन 25 सितंबर को किया जाएगा. इस समारोह में स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी सहित कुल 97350 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी.
कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी ने डॉ. भगवान दास केंद्रीय पुस्तकालय में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस दीक्षांत समारोह में राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल अध्यक्षता करेंगी, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में नई दिल्ली पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के सीएमडी आरके त्यागी और उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.
इस समारोह में 18 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा, जिसमें 7 स्नातक, 9 स्नातकोत्तर और 2 उत्कृष्ट खिलाड़ी शामिल होंगे. इसके साथ ही 78196 स्नातक, 19056 स्नातकोत्तर और 98 पीएचडी छात्रों को उपाधियां दी जाएंगी. कुलपति त्यागी ने बताया कि समारोह के दौरान जैसे ही कुलाधिपति बटन दबाएंगी, सभी छात्रों की मार्कशीट ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएगी, जो डीजी लॉकर में सेव की जाएगी.
समारोह की थीम महात्मा गांधी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों पर आधारित त्रिवेणी संगम होगी. इसके अलावा, समारोह में विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों को 200 किट्स प्रदान किए जाएंगे, और वाराणसी एवं सोनभद्र के आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया जाएगा.