दिसंबर में होगी UPPSC PCS और RO-ARO की परीक्षाएं, जानें डेट 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा (UPPSC PCS) और समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा (UPPSC RO ARO) की तारीखों का ऐलान कर दिया है,

दिसंबर में होगी UPPSC PCS और RO-ARO की परीक्षाएं, जानें डेट 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा (UPPSC PCS) और समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा (UPPSC RO ARO) की तारीखों का ऐलान कर दिया है, जो दिसंबर 2024 में आयोजित की जाएंगी। चूंकि ये परीक्षाएं कई पालियों में होंगी, इसलिए आयोग ने मूल्यांकन को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूले का उपयोग करने का निर्णय लिया है।

PCS प्रारंभिक परीक्षा की तिथि

UPPSC द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार, PCS प्रारंभिक परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को प्रदेश के 41 जिलों में आयोजित होगी। यह परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी—पहला सत्र सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा।

RO-ARO परीक्षा की तिथि

समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (RO-ARO) की प्रारंभिक परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को निर्धारित की गई है। यह परीक्षा तीन पालियों में आयोजित होगी, जिसमें 22 दिसंबर को सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक प्रथम पाली और दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक द्वितीय पाली होगी। इसके बाद, 23 दिसंबर को तीसरी पाली की परीक्षा सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक होगी।

नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला की जानकारी

कई पालियों में आयोजित इन प्रारंभिक परीक्षाओं में उम्मीदवारों के मूल्यांकन हेतु आयोग ने नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूले का विवरण साझा किया है। इस फॉर्मूले के अनुसार, उम्मीदवार का प्रतिशत स्कोर उसकी शिफ्ट में उपस्थित सभी उम्मीदवारों और उस शिफ्ट में उसके बराबर या कम अंक पाने वाले उम्मीदवारों के अनुपात पर आधारित होगा, जिसे 100 से गुणा किया जाएगा।

उदाहरण के लिए, यदि किसी शिफ्ट में किसी उम्मीदवार ने X अंक प्राप्त किए हैं और उस शिफ्ट में कुल N उम्मीदवार उपस्थित थे, तो उम्मीदवार का प्रतिशत स्कोर निम्नलिखित फॉर्मूले से निकलेगा: \[(X के बराबर या कम अंक पाने वालों की संख्या / N) * 100\]। आयोग ने स्पष्ट किया है कि स्कोर दशमलव के बाद छह अंकों (00.000000%) तक निर्धारित किया जाएगा, जिससे सटीकता सुनिश्चित हो सकेगी।