योगी सरकार ने 14 लाख गर्भवती महिलाओं को दी निजी केंद्रों पर फ्री अल्ट्रासाउंड की सौगात, अब तक 14,50,238 ई-रुपी वाउचर जारी
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए उन्हें निजी केंद्रों पर मुफ्त अल्ट्रासाउंड की सुविधा दी है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए उन्हें निजी केंद्रों पर मुफ्त अल्ट्रासाउंड की सुविधा दी है। सरकार द्वारा अब तक 14,50,238 ई-रुपी वाउचर जारी किए जा चुके हैं, जिनमें से 6,81,341 वाउचर का लाभ गर्भवती महिलाएं उठा चुकी हैं। यह सुविधा राज्य के 1,861 निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर पीपीपी मॉडल के तहत उपलब्ध कराई जा रही है।
हर माह चार तिथियों पर जारी होते हैं ई-रुपी वाउचर
योगी सरकार द्वारा हर माह की 1, 9, 16 और 24 तारीख को गर्भवती महिलाओं को ई-रुपी वाउचर जारी किए जाते हैं, ताकि उन्हें किसी भी जिले के इम्पैनल्ड अल्ट्रासाउंड केंद्र पर जाकर निःशुल्क सेवा मिल सके। राज्य के स्वास्थ्य मिशन की निदेशक, डॉ. पिंकी जोवल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य को लेकर बेहद गंभीर हैं, और इस दिशा में गुणवत्ता-युक्त उपचार के साथ पोषण भी प्रदान किया जा रहा है।
सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत फ्री अल्ट्रासाउंड सेवा
यह फ्री अल्ट्रासाउंड सुविधा फरवरी 2023 से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शुरू की गई है। प्रदेश के 75 जिलों में स्थित 1,861 निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों को इस योजना के लिए चुना गया है। ई-रुपी वाउचर एक महीने तक मान्य होते हैं और अवधि समाप्त होने के बाद पुनः वाउचर प्राप्त किए जा सकते हैं।
अभियान के प्रचार-प्रसार पर जोर
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, आशा कार्यकत्रियों द्वारा घर-घर जाकर महिलाओं को इस सुविधा की जानकारी दी जा रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा गर्भवती महिलाएं इसका लाभ उठा सकें।