ऑपरेशन भेड़िया: बहराइच में आदमखोर भेडिये को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मारा, 24 दिनों से तलाश रहा था वन विभाग
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की महसी तहसील के लगभग 50 गांवों में दहशत फैलाने वाले आदमखोर भेड़ियों के झुंड का छठा और अंतिम सदस्य भी ग्रामीणों द्वारा मार दिया गया
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की महसी तहसील के लगभग 50 गांवों में दहशत फैलाने वाले आदमखोर भेड़ियों के झुंड का छठा और अंतिम सदस्य भी ग्रामीणों द्वारा मार दिया गया. यह घटना रामगांव थानांतर्गत तमाचपुर गांव में शनिवार-रविवार की रात की है, जहां ग्रामीणों ने इस भेड़िये को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.
रविवार सुबह बहराइच के प्रभागीय वन अधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने इस घटना की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि मारा गया भेड़िया उसी आदमखोर झुंड का आखिरी सदस्य था, जिसकी वन विभाग को काफी समय से तलाश थी. फिलहाल, भेड़िए के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है.
अधिकारियों का बयान
सिंह ने बताया, “शनिवार देर रात हमें जानकारी मिली कि रामगांव थाना क्षेत्र के तमाचपुर गांव में एक भेड़िए को लोगों ने मार डाला है. जब हम वहां पहुंचे, तो मृत भेड़िया और एक बकरी का शव मिला. भेड़िए के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे और उससे खून बह रहा था। जांच करने पर पता चला कि मारी गई भेड़िया एक वयस्क मादा थी.
उन्होंने बताया कि भेड़िया आबादी वाले इलाके में घुस आया था और एक बकरी को लेकर भागने की कोशिश कर रहा था. तभी सतर्क ग्रामीणों ने उसे घेर लिया और पीट-पीटकर मार डाला. भेड़िए के शव को पोस्टमार्टम के लिए वन रेंज कार्यालय भेजा गया है. अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कोई खास जानकारी मिलती है, तो उसे भी साझा किया जाएगा.
ग्रामीणों ने घेरकर मारा
ग्रामीणों का कहना है कि भेड़िया गांव में एक घर के आंगन में सो रहे एक छोटे बच्चे पर हमला करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मां के शोर मचाने पर भेड़िया भाग निकला। इसके बाद उसने एक बकरी पर हमला किया। गांव में भेड़िया आने की खबर मिलते ही ग्रामीणों ने उसे घेर लिया और मार डाला।
बहराइच के महसी तहसील के घाघरा नदी के किनारे बसे 50 गांवों के हजारों लोग करीब दो महीने से इन भेड़ियों के हमलों से खौफ में थे। 17 जुलाई से अब तक सात बच्चों समेत आठ लोगों की जान इन हमलों में जा चुकी है, जबकि 36 लोग भेड़िए और अन्य जंगली जानवरों के हमलों से घायल हुए थे।