बहराइच हत्याकांड : आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़, दो हत्यारोपी घायल

बहराइच के महाराजगंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान मारे गए युवक के मुख्य हत्यारोपियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई

बहराइच हत्याकांड : आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़, दो हत्यारोपी घायल

बहराइच के महाराजगंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान मारे गए युवक के मुख्य हत्यारोपियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई, जिसमें दोनों घायल हो गए. उनके पैरों में गोली लगने की जानकारी मिली है. यह मुठभेड़ नानपारा कोतवाली के पास बाईपास पर हुई.

पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों के नाम सरफराज और तालिब हैं. बताया जा रहा है कि सरफराज की मौत हो चुकी है. यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने कहा कि मुठभेड़ के बाद पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये सभी हिंसा में शामिल थे और नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे.

घायल आरोपियों को इलाज के लिए नानपारा सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है. सरफराज, मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद का बेटा था और खुद भी हत्याकांड का मुख्य आरोपी था.

सरफराज की बहन का आरोप - पुलिस ने पहले ही उठा लिया था

सरफराज की बहन ने आरोप लगाया कि सोमवार को पुलिस ने उनके पिता अब्दुल हमीद, उनके दो भाइयों सरफराज और फहीम, और एक अन्य युवक को घर से उठा लिया था. इसके पहले उनके पति और देवर को भी हिरासत में लिया जा चुका है, और अब तक उनकी कोई खबर नहीं मिली है. रुखसार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से परिजनों की सुरक्षा की गुहार लगाई है, उन्हें डर है कि उनके परिवार का फर्जी एनकाउंटर किया जा सकता है.

क्या है पूरा मामला?

रविवार शाम बहराइच के महाराजगंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए विवाद में राम गोपाल मिश्रा नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद इलाके में काफी हंगामा हुआ। हालांकि, मंगलवार और बुधवार को जिले में शांति बनी रही और गुरुवार को महाराजगंज में इंटरनेट सेवाएं फिर से चालू कर दी गईं.