Hathras Satsang Stampede : सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान, राष्ट्रपति और PM ने जताया शोक

यूपी के हाथरस में मंगलवार की दोपहर एक दुखद घटना घटी, यहां सिकंदराराऊ जीटी रोड स्थित थाना क्षेत्र के गांव फुलरई में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में  भगदड़ मच गई, जिसमें करीब 100 से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है.

Hathras Satsang Stampede : सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान, राष्ट्रपति और PM ने जताया शोक

Hathras Satsang Stampede : यूपी के हाथरस में मंगलवार की दोपहर एक दुखद घटना घटी, यहां सिकंदराराऊ जीटी रोड स्थित थाना क्षेत्र के गांव फुलरई में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में  भगदड़ मच गई, जिसमें करीब 100 से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है. वहीं कई घायल बताए जा रहे है. इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही मृतकों को 2-2 लाख तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए है. इसके अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री मोदी से लेकर कई बड़े नेताओं इस पर शोक जताया है. 

राष्ट्रपति की प्रतिक्रिया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुई दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों सहित अनेक श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार हृदय विदारक है. मैं अपने परिवारजनों को खोने वाले लोगों के प्रति गहन शोक संवेदना व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.

प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री ने सदन में कहा, जिन लोगों की हाथरस हादसे में जान गई है.मैं उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है. केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उत्तर प्रदेश सरकार से संपर्क में है.

शिवपाल सिंह यादव ने भी दी प्रतिक्रिया

सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में लोगों के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद व स्तब्धकारी है. हर संभव चिकित्सा प्रदान करते हुए प्रशासन राहत कार्य जल्द पूर्ण करे और पीड़ित परिवारों को मुआवजा दे. ईश्वर मृतकों के परिजनों को शक्ति प्रदान करें व घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा की प्रतिक्रिय़ा

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि हाथरस, उत्तर प्रदेश में सत्संग के दौरान भगदड़ की वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मृत्यु एवं कई के घायल होने का समाचार हृदयविदारक है.  ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.  राज्य सरकार से मेरी अपील है कि पीड़ितों को उचित मुआवजा देने एवं घायलों के उपचार की व्यवस्था की जाए.

हाथरस भगदड़ पर बोले सीएम पुष्कर सिंह धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हाथरस के रतिभानपुर में सत्संग के समापन के दौरान भगदड़ मचने से बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है. ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.  ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की प्रतिक्रिया

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस हादसे पर कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस के सत्संग में भगदड़ मच जाने से कई श्रद्धालुओं की मृत्यु की खबर बेहद पीड़ादायक है. हादसे के दृश्य अत्यंत हृदयविदारक हैं.  शोकाकुल परिवारों के प्रति हम गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करते हैं. सरकार एवं प्रशासन से आग्रह करते हैं कि घायलों के उपचार में कोई कमी न रखें व पीड़ितों को त्वरित मुआवज़ा उपलब्ध कराया जाए. विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि हादसे में पीड़ित लोगों को हर संभव मदद पहुँचाएँ.

नगीना के सांसद चंद्रशेखर की प्रतिक्रिया

नगीना के सांसद चंद्रशेखर ने इस हादसे पर कहा कि हाथरस में सत्संग में हुए हादसे से मन दुःखी है. मृतकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. सरकार को इस हादसे की गहनता से जांच करनी चाहिए और मृतकों के परिवार को उचित मुआवज़ा देना चाहिए. इस हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं को नम ऑंखों से विदाई.