Hathras Satsang Stampede : हाथरस सत्संग भगदड़ में मरने वालों की संख्या पहुंची 100 के पार, सीएम योगी ने जताया शोक

यूपी के हाथरस में मंगलवार को एक दुखद घटना घटी, यहां सिकंदराराऊ जीटी रोड स्थित थाना क्षेत्र के गांव फुलरई में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में  भगदड़ मच गई, जिसमें करीब 100 लोगों से ज्यादा के मौत होने की खबर सामने आ रही है.वहीं कई घायल बताए जा रहे है. इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही मृतकों को 2-2 लाख तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए है.

Hathras Satsang Stampede : हाथरस सत्संग भगदड़ में मरने वालों की संख्या पहुंची 100 के पार, सीएम योगी ने जताया शोक

यूपी के हाथरस में मंगलवार को शाम एक दुखद घटना घटी, यहां सिकंदराराऊ जीटी रोड स्थित थाना क्षेत्र के गांव फुलरई में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में  भगदड़ मच गई, जिसमें करीब 100 लोगों से ज्यादा के मौत होने की खबर सामने आ रही है.वहीं कई घायल बताए जा रहे है. इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही मृतकों को 2-2 लाख तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए है.

शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा है. दर्जनों लोग बेहोशी की अवस्था में इलाज को पहुंच रहे. घायलों को टेम्पो, बस, ट्रक में  डाल कर जिला अस्पताल ले जाया जा रहा. मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. लखनऊ से यूपी सरकार के दो मंत्री लक्ष्मी नारायण और मंत्री संदीप सिंह हाथरस मौके पर जा रहे हैं. ​यूपी के मुख्य सचिव मनोज सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार हाथरस रवाना हो गए हैं.

डीएम हाथरस आशीष पटेल ने कहा कि अत्यधिक उमस के कारण ये हादसा हुआ है. सभी घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है. डॉक्टरों के अनुसार 50-60 के आसपास लोगों की मौत हुई है. इसमें बाकि व्यवस्था उनके ही द्वारा की जानी थी. एक उच्च स्तरीय जांच कमिटी गठित की गई है. 

एटा के एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि हाथरस जिले के मुगलगढ़ी गांव में एक धार्मिक आयोजन चल रहा था, तभी भगदड़ मच गई. एटा अस्पताल में अब तक 27 शव आ चुके हैं, जिनमें 23 महिलाएं, 3 बच्चे और 1 पुरुष शामिल हैं. घायल अभी अस्पताल नहीं पहुंचे हैं. आगे की जांच की जा रही है. इन 27 शवों की पहचान की जा रही है."