NEET से लेकर बेरोजगारी तक, राहुल गांधी ने सदन में मोदी सरकार को 20 से ज्यादा मुद्दों पर घेरा, जानें भाषण की 10 अहम बातें...

संसद सत्र के छठे दिन सोमवार को सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिला, इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार और भाजपा को 20 से ज्यादा मुद्दों पर घेरा, जिसमें उन्होंने हिन्दू, अग्निवीर, किसान, मणिपुर, नीट, बेरोजगारी, नोटबंदी, GST, MSP, हिंसा, भय, धर्म, अयोध्या, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, अडाणी-अंबानी, प्रधानमंत्री और स्पीकर का जिक्र किया. आइए एक नजर डालते है राहुल गांधी के आज के भाषण की 10 अहम बातों पर... 

NEET से लेकर बेरोजगारी तक, राहुल गांधी ने सदन में मोदी सरकार को 20 से ज्यादा मुद्दों पर घेरा, जानें भाषण की 10 अहम बातें...

संसद सत्र के छठे दिन सोमवार को सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिला, इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार और भाजपा को 20 से ज्यादा मुद्दों पर घेरा, जिसमें उन्होंने हिन्दू, अग्निवीर, किसान, मणिपुर, नीट, बेरोजगारी, नोटबंदी, GST, MSP, हिंसा, भय, धर्म, अयोध्या, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, अडाणी-अंबानी, प्रधानमंत्री और स्पीकर का जिक्र किया. आइए एक नजर डालते है राहुल गांधी के आज के भाषण की 10 अहम बातों पर...

राहुल गांधी के भाषण की 10 अहम बातों पर... 

1. राहुल गांधी ने लोकसभा में अपने भाषण की शुरुआत जय संविधान कहकर की. उन्होंने कहा कि देश ने मिलकर संविधान की रक्षा की है. 10 साल में लगातार संविधान पर हमले हुए, विपक्षी नेताओं को जेल में डाला गया. आइडिया ऑफ इंडिया पर हमला हो रहा है. आगे कहा कि अच्छा है कि बीजेपी वाले संविधान की बात कर रहे हैं.

2. राहुल गांधी ने संसद में अग्निपथ का मुद्दा उठाते हुए कहा कि छोटे से घर में अग्निवीर शहीद हुआ, लैंडमाइन ब्लास्ट में. मैं उसे शहीद कह रहा हूं लेकिन देश की सरकार नहीं कहती. उसे सरकार अग्निवीर कहते हैं उस घर को पेंशन नहीं मिलेगी, शहीद का दर्जा नहीं. उसकी तीन बहने एक साथ रो रही थी. आम जवान को पेंशन मिलेगी, लेकिन अग्निवीर मजदूर है बस. एक जवान और दूसरे जवान में फूट डालते हैं कि एक को पेंशन मिलेगी और एक को नहीं.

3. राहुल गांधी ने कहा, 'किसानों ने ये कहा कि 16 लाख करोड़ उद्योगपतियों का कर्जा माफ हो सकता है तो हमारा भी थोड़ा सा कर दीजिए. किसान ने MSP मांगी। आपने कहा क्या. आपने कहा कि आपको ये नहीं मिलेगी.

4. राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि शिवजी की अभय मुद्रा कांग्रेस का निशान है. साथ ही राहुल गांधी ने सदन में महादेव भी कहा. उन्होंने सदन में भगवान शिव की फोटो दिखाते हुए कहा कि शिवजी से प्रेरणा मिली की डरो मत. वहीं स्पीकर ने उन्हें रोक दिया. जिस पर उन्होंने पूछा कि क्या भगवान शिव की फोटो सदन में दिखा नहीं सकते हैं.

5. राहुल गांधी ने कहा, 'आपने हर व्यक्ति के लिए डर का पैकेज दिया. रोजगार तो आपने खत्म कर दिया. अब नया फैशन निकला है NEET. एक प्रोफेशनल स्कीम को आपने कॉमर्शियल स्कीम में तब्दील कर दिया. गरीब मेडिकल कॉलेज नहीं जा सकता।. पूरा का पूरा एग्जाम अमीर बच्चों के लिए बनाया है. हजारों करोड़ रुपए बन रहे हैं और कॉमर्शियल पेपर आपने जो बना रखे हैं, 7 साल में 70 पेपर लीक हुए हैं. प्रेसिडेंट एड्रेस में न पेपर लीक की बात होगी न अग्निवीर की बात होगी। हमने एक दिन के डिस्कशन की मांग की, सरकार ने बोला - नहीं, नहीं हो सकता.

6. राहुल गांधी ने कहा, 'किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए बनाया बिल इन्होंने रद्द किया. किसानों को डराने के लिए तीन कानून लाए. सच्चाई यह है कि यह अडाणी, अंबानी के लिए लाए गए.

7. राहुल गांधी ने कहा, आप उनको कहते हो यह सब आतंकवादी हैं. यह झूठ नहीं है, सच है. अमित शाह- ये कैसे स्टेटमेंट है कि किसान आतंकवादी है राहुल बोले- '700 किसान शहीद हुए, हमने कहा- किसानों को लिए मौन होना चाहिए, आपने कहा- यह किसान नहीं है, मौन नहीं होना चाहिए। आपने कहा यह आतंकवादी हैं.

8. राहुल ने कहा- गुजरात में मेरी कपड़ा व्यापारियों से बात हुई, उन्होंने कहा- अरबपतियों की मदद के लिए नोटबंदी और जीएसटी लाई गई. नरेंद्र मोदी अरबपतियों के लिए काम करते हैं. हम आपको गुजरात में हराएंगे, लिखकर ले लो। गुजरात में इंडिया गठबंधन NDA को हराने जा रहा है.

9. राहुल ने कहा, पहली बार भारत के इतिहास में जनता से स्टेट्स छीने गए. जम्मू-कश्मीर-लद्दाख से स्टेट छीना है. मणिपुर को आपकी योजना ने जला दिया है, हिंसा में डुबो दिया है. आजतक पीएम मोदी मणिपुर नहीं गए, ऐसा लगता है पीएम के लिए मणिपुर स्टेट नहीं है.

10. राहुल गांधी ने स्पीकर से कहा, 'मैंने आपसे (ओम बिरला) हाथ मिलाया तो आप सीधे खड़े रहे, जब मोदी जी ने आपसे हाथ मिलाया तो आपने झुककर हाथ मिलाया.' स्पीकर ने कहा, 'मेरी संस्कृति और संस्कार में सिखाया गया है कि जो हमसे बड़े हैं, उनसे झुक कर मिलो और जो छोटे हैं उनसे बराबरी से मिलो।' राहुल गांधी ने कहा, 'स्पीकर सबसे बड़ा है, हम सबको स्पीकर से झुककर बात करनी चाहिए. आप इस हाउस के लीडर हैं. आपको किसी के सामने नहीं झुकना चाहिए.