Hathras Satsang Stampede : पीएम मोदी ने मृतक के परिजनों को किया 2 लाख के मुआवजे का ऐलान, गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख

यूपी के हाथरस में मंगलवार को आयोजित भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने से अबतक 100 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. इस घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने संवेदना जताते हुए मृतकों व घायलों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री ने हाथरस हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है.

Hathras Satsang Stampede : पीएम मोदी ने मृतक के परिजनों को किया 2 लाख के मुआवजे का ऐलान, गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख

यूपी के हाथरस में मंगलवार को आयोजित भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने से अबतक 100 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. इस घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने संवेदना जताते हुए मृतकों व घायलों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री ने हाथरस हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है.

इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही मृतकों को 2-2 लाख तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए है.

हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख

हाथरस हादसे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है। अमित शाह ने कहा कि इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें यह कष्ट सहने की शक्ति दें. घायलों के जल्द ही ठीक होने की मनोकामना भी की है. इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटा हुआ है.