नगर निगम का फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति ने किया घेराव, नगर आयुक्त को सौंपा 5 सूत्रीय मांग पत्र...

नगर निगम और पुलिस के उत्पीड़न के खिलाफ मंगलवार को फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति से नगर निगम कार्यालय का घेराव किया. आरोप लगाया कि हमारे लिए अधिनियम बने होने के बावजूद भी उत्पीड़न जारी है. इस दौरान अपर नगर आयुक्त ने बुलाकर वार्ता की जिसके बाद घेराव समाप्त हुआ. समिति ने पांच सूत्रीय मांग पत्र अपर नगर आयुक्त को सौंपा.

नगर निगम का फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति ने किया घेराव, नगर आयुक्त को सौंपा 5 सूत्रीय मांग पत्र...

वाराणसी, भदैनी मिरर। नगर निगम और पुलिस के उत्पीड़न के खिलाफ मंगलवार को फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति से नगर निगम कार्यालय का घेराव किया. आरोप लगाया कि हमारे लिए अधिनियम बने होने के बावजूद भी उत्पीड़न जारी है. इस दौरान अपर नगर आयुक्त ने बुलाकर वार्ता की जिसके बाद घेराव समाप्त हुआ. समिति ने पांच सूत्रीय मांग पत्र अपर नगर आयुक्त को सौंपा.

घेराव के दौरान सैकड़ो की संख्या में फेरी पटरी ठेला के महिला-पुरुष व्यवसाई जमकर नारेबाजी की. उनका कहना था कि पुलिस द्वारा रात के 10-11 बजे चालान किया जा रहा है. जिससे ठेला पटरी व्यवसायियों के आजीविका पर असर पड़ा है. इस दौरान समिति के सचिव अभिषेक ने नगर निगम के आयुक्त अक्षय वर्मा को बुलाने की मांग पर अड गए. नगर आयुक्त के वीसी में रहने के कारण अपर नगर आयुक्त द्वारा बुधवार को 12 बजे नगर आयुक्त मिलने के आश्वासन पर लोगों ने धरना को समाप्त किया. अपर नगर आयुक्त पत्रक सौंप कर फेरी पटरी ठेला व्यवसायों के साथ हो रहे उत्पीड़न को रोक लगाने की तत्काल मांग की गई.

फेरी ठेला पटरी समिति व्यवसायी के सचिव अभिषेक निगम ने बताया की जनसुनवाई के माध्यम से पांच सूत्रीय मांगो को लेकर ठेला पटरी व्यवसाई अपनी समस्या को नगर आयुक्त के सामने रखने आए थे. जिसमें नाइट बाजार में हो रहे भ्रष्टाचार के विरोध में एवं पुलिस द्वारा धारा 34, 151 के तहत थानों पर घंटो-घंटों तक बैठाए जाने को लेकर अपनी मांगों को लेकर आए थे. शहर के हजारों फेरी ठेला पटरी व्यवसाई को परेशान किया जा रहा हैं. रात 11 बजे पुलिस द्वारा चालान किया जा रहा हैं. अभिषेक निगम ने आगे बताया कि हमारे लिए अधिनियम कानून बने हुए हैं फिर भी उसका पालन नहीं किया जा रहा है उस पर कुठाराघात किया जा रहा है.