PM की जनसभा के लिए किसानों की सहमति से लिए गए जमीन, दिया गया पूरा मुआवजा: DM कौशलराज शर्मा

PM की जनसभा के लिए किसानों की सहमति से लिए गए जमीन, दिया गया पूरा मुआवजा: DM कौशलराज शर्मा

वाराणसी,भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित 25 अक्टूबर को मिर्जामुराद स्थित मेहंदीगंज के कल्लीपुर में होने वाली जनसभा को लेकर किसानों की फसल काटने को लेकर विपक्ष द्वारा उठाये गए सवाल पर जिलाधिकारी ने जबाब दिया है। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा के अनुसार प्रति किसान 1940 रुपये MSP और उत्पादकता के आधार पर किसानों को मुआवजा दिया गया है। 

जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने कहा कि 'रिंग रोड के बड़े कार्य का शुभारंभ उसी स्थल पर करने हेतु फसल का पर्याप्त मुआवजा दे कर सहमति से ही भूमि 10-12 दिन के लिए ली जा रही है। रिंग रोड का लाभ लाखों लोगों को प्रत्यक्ष रूप से होगा।

इसके बाद सोमवार को जिलाधिकारी ने एक वक्तव्य जारी करते हुए कहा कि रिंग रोड कार्यक्रम स्थल पर जो भूमि ली गई है उन किसानों को फसल मूल्य 1940 रुपये MSP और उत्पादकता के आधार पर दिया जा रहा है। लगभग 7 लाख फसल मूल्य के चेक दिए जा रहे हैं। फसल भी काट कर उनको दे दी गई है। इसकी गणना कल हो गई थी और आज NHAI इनको चेक दे रही है। कुल 30 गाटा लिए गए है। जिसका रकबा भूमिधारी का 8.745 हेक्टेयर है।