फाइनल में वाराणसी कमिश्नरेट: पुलिस बैडमिंटन प्रतियोगिता का CP और  एडिशनल CP ने शटल उछालकर किया उद्घाटन, सोनभद्र और मिर्जापुर टीम को कमिश्नरेट पुलिस ने किया परास्त

फाइनल में वाराणसी कमिश्नरेट: पुलिस बैडमिंटन प्रतियोगिता का CP और  एडिशनल CP ने शटल उछालकर किया उद्घाटन, सोनभद्र और मिर्जापुर टीम को कमिश्नरेट पुलिस ने किया परास्त

वाराणसी,भदैनी मिरर। 38वीं अंतर्जनपदीय तीन दिवसीय पुलिस बैडमिंटन प्रतियोगिता का सोमवार को पुलिस कमिश्नर (सीपी) ए. सतीश गणेश ने बनारस क्लब में किया। यह प्रतियोगिता 18 से 21अक्टूबर तक होगी। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर अपर पुलिस कमिश्नर सुभाषचंद्र दुबे के साथ शटल उछाल कर औपचारिक प्रतियोगिता की शुरूआत की। इस दौरान एडिशल सीपी मुख्यालय और अपराध सुभाष चंद्र दुबे ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाया कि 'खेल को खेल भावना से साथ ही खेले'। कार्यक्रम का संचालन सहायक पुलिस आयुक्त (लाइंस) अवधेश पाण्डेय ने किया। 

पहले दिन का मैच रोमांचक भरी प्रतिस्पर्धा में वाराणसी कमिश्नरेट ने
सोनभद्र को 2-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंचा। वाराणसी कमिश्नरेट का प्रतिनिधित्व कर रहे अपर पुलिस आयुक्त सुभाष चंद दूबे और अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय आदित्य लांग्हें की जोड़ी ने सोनभद्र का प्रतिनिधित्व कर रहे सत्यप्रकाश व रवीश चंद को 21-19, 21-11 से पराजित किया। उसी टाइ में आदित्य लांग्हें ने रविश चंद को 21-11, 21-10 से पराजित कर
सेमीफाइनल में प्रवेश किया और सेमीफाइनल में मिर्जापुर का प्रतिनिधित्व कर रहे अभिषेक व अजय सिंह को वाराणसी कमिश्नरेट के सुभाष चंद दूबे व गोविंद ने 21-18, 21-18 से सीधे सेटों में पराजित कर व एकल में आदित्य लाग्हें ने जय सिंह को 21-15, 21-13 से पराजित कर अपने टीम को फाइनल में पहुंचाया और दूसरी छोर से भदोही का प्रतिनिधित्व कर रहे अजय यादव व अभिषेक ने जौनपुर के अरविंद व अजीत ने 21-18, 21-12 से पराजित किया। एकल में जौनपुर के अजीत ने भदोही के अजय यादव को 21-14, 21-8 से पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया।अंतर्जनपदीय पुलिस बैडमिंटन प्रतियोगिता में कुल 11 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें जनपद में आजमगढ़, जौनपुर, भदोही, मऊ, बलिया, वाराणसी ग्रामीण, चंदौली, मिर्जापुर, गाजीपुर, सोनभद्र व वाराणसी कमिश्नरेट है।

इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) आदित्य लांग्हें, प्रतिसार निरीक्षक उमेश कुमार दूबे, पीटीआई संजीव पांडेय के साथ साथ मैच को निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए अंतरराष्ट्रीय निर्णायक अजेन्द्र राय सचिव जिला बैडमिंटन संघ वाराणसी, नगेंद्र सिंह मैच कंट्रोलर, करन श्रीवास्तव नेशनल अंपायर, राजीव राय स्टेट अंपायर, सतेंद्र उपाध्याय, पवन पांडेय, पीयूष सिंह, अंकित वर्मा, विकास के साथ- साथ बनारस क्लब के सचिव उदय राजगढ़िया उपस्थित रहे।