T20 World Cup : सेमीफाइनल जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा हुए इमोशनल, तो कोहली ने किया कुछ ऐसा....
टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 68 रनों मात दी. साथ ही फाइनल में अपनी जगह बना ली है. भारत की इस शानदार जीत में कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और सूर्यकुमार यादव ने अहम भूमिका निभाई. जहां मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने हाफ सेंचुरी लगाई, तो वहीं अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी से तीन-तीन विकेट चटकाए और फाइनल में पहुंची. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ जीत मिलने के बाद का कप्तान रोहित का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है.
Indian Captain Rohit Sharma: टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 68 रनों मात दी. साथ ही फाइनल में अपनी जगह बना ली है. भारत की इस शानदार जीत में कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और सूर्यकुमार यादव ने अहम भूमिका निभाई. जहां मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने हाफ सेंचुरी लगाई, तो वहीं अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी से तीन-तीन विकेट चटकाए और फाइनल में पहुंची. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ जीत मिलने के बाद का कप्तान रोहित का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है.
रोहित शर्मा का ये वीडियो आया सामने
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ जीत मिलने के बाद जब सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे, तब रोहित शर्मा दरवाजे के पास चेयर पर बैठे हुए थे. इस दौरान उन्होंने अपने चेहरे को एक हाथ से ढक लिया और उनकी आंखों में आंसू थे. वह शायद इस वजह से इमोशनल हुए कि टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है. भारत को एक और चांस मिला है ट्रॉफी जीतने का. वहीं विराट कोहली रोहति को ऐसे देख वापस जाते समय उनके हाथ पर हाथ रखते हैं और फिर अंदर चले जाते हैं.
रोहित के इस तरह से इमोशल होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लोग जहां एक ओर टीम इंडिया को बधाई दे रहे है, वहीं दूसरी ओर कप्तान रोहित शर्मा की भी तारीफ करते दिखाई दे रहे है.
तीसरी बार फाइनल में पहुंची भारतीय टीम
बता दें कि, पिछले टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने ही टीम इंडिया को हराया था. अब भारत ने उस हार का बदला ले लिया है. इंडियन टीम ने कुल तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है. इससे पहले टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 और 2014 में भी फाइनल में पहुंची थी. साल 2007 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था. वहीं 2014 में श्रीलंका के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा था. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम का सामना साउथ अफ्रीका की टीम से होगा.