गुमराह न हो बैडमिंटन खिलाड़ी: जिला बैडमिंटन एसोसिएशन से अलग कुछ लोगों ने बनाई इकाई, सचिव बोले खिलाड़ियों के लिए हम समर्पित
वाराणसी, भदैनी मिरर। राजनीति हर क्षेत्र में हावी है। अब जिला बैडमिंटन एसोसिएशन वाराणसी से कुछ लोग अलग होकर बैडमिंटन इकाई का गठन कर चुके है। ऐसे में खिलाड़ी अपने बेहतर भविष्य को लेकर किसे चुने वह इसका फैसला नहीं कर पा रहे है। हर खिलाड़ी अपने लिए बेहतर कोच की तलाश करता है, ऐसे में उसे बेहतर कोच या ट्रेनर कहा मिलेगा वह फैसला करने में अब कंफ्यूज है।
खिलाड़ियों के लिए हमारा एसोसिएशन समर्पित
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन वाराणसी के सचिव डॉ. आरएन सरकार 'बाला' ने बताया कि उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन लखनऊ से साल 2000 में 05 नवंबर को जिला बैडमिंटन एसोसिएशन वाराणसी को मान्यता दी गई। एसोसिएशन को पंजीकृत कराया गया। वर्तमान में कुछ अन्य लोगों द्वारा अलग से जिले में बैडमिंटन इकाई का गठन करने की जानकारी प्राप्त हुई। जो गैर संवैधानिक है। उन्होंने यह जानकारी एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों और खिलाड़ी को दी है।
खिलाड़ियों को निर्देशित किया गया कि किसी के बहकावे में आकर एसोसिएशन से अलग किसी अन्य संस्था के संपर्क में न आएं। वर्ष 2021-22 के सत्र में जिला, राज्य और राष्ट्र स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए अपना नवीन पंजीकरण जिला बैडमिंटन एसोसिएशन वाराणसी के सचिव सहित अन्य पदाधिकारियों से संपर्क करके सुनिश्चित करा लें। हम खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य के लिए समर्पित है।