Photos गंगा का जलस्तर हो रहा लगातार कम, खतरे के निशान से अभी भी 65 सेमी ऊपर

Photos गंगा का जलस्तर हो रहा लगातार कम, खतरे के निशान से अभी भी 65 सेमी ऊपर

वाराणसी, भदैनी मिरर। मध्यप्रदेश और राजस्थान में बरसात में कमी आने के बाद से गंगा के जलस्तर में भी कमी आनी शुरू हो गई है। बनारस में शुक्रवार की भोर से गंगा ने घटाव का रुख कर लिया है। जलस्तर एक सेमी प्रतिघंटे की रफ्तार से घट रहा है। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक, शनिवार 14 अगस्त की सुबह 08 बजे तक जल स्तर 71.91 मीटर दर्ज किया गया। जो खतरे की निशान से अभी भी 65 सेमी. ऊपर है। आयोग के पूर्वानुमान के अनुसार, गंगा में घटाव जारी रहेगा और दो तीन दिनों में गंगा खतरे के निशान से नीचे आ जाएंगी। गंगा के घटाव के साथ दुश्वारियां बरकरार रहेंगी। जलस्तर घटने के बाद घाट, कॉलोनियों सड़कों और घरों में जमा गाद और शिल्ट की सफाई करने को लेकर लोगों को परेशनियां उठानी पड़ेगी। बारिश का पानी कॉलोनियों में खाली प्लाट में भरने के कारण बदबू से लोग परेशान होने लगें। 

वहीं, जिला प्रशासन के साथ ही एनडीआरएफ की टीम पूरी तरह मोर्चा सम्भाले हुए है। 11 बटालियन कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में बाढ़ प्रभावित विभिन्न इलाकों में राहत बचाव का कार्य जारी है। शुक्रवार को भी प्रभावित इलाकों लोटावीर, रत्नाकर बिहार, शिवाजी नगर, मारुति नगर, सत्यम नगर, रामनगर, वैष्णों नगर, ढेलवरिया, नगवा, अस्सी आदि इलाकों में एनडीआरएफ की टीम ने सामाजिक संगठनों एवं प्रशासन के साथ बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्रियां बांटी। टीम ने लोगों को ढांढस बंधाया और आवश्यक जीवन उपयोगी सामग्री पहुंचाने का भी भरसक प्रयास किया।