औचक निरीक्षण पर पहुंचे एसपी तो मच गया हड़कम्प, जाने क्या हुआ फिर...
वाराणसी, भदैनी मिरर। जनपद के देहात मिर्जामुराद थाने के पुलिसकर्मियों के बीच उस समय हड़कम्प मच गया जब पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा औचक निरीक्षक करने थाने पहुंच गए। एसपी की गाड़ी थाने पहुंचते ही पुलिसकर्मी अपनी वर्दी ठीक करने लगे। आनन-फानन में सब कुछ ठीक दिखाने की कोशिश की गई, हालांकि आल इज वेल नहीं था।
एसपी देहात थाने पहुंचते ही प्रभारी निरीक्षक के कार्यालय, महिला बैरक, हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कार्यालय और मालखाना को देखा। इस दौरान साफ-सफाई कम मिलने से थोड़ा नाराज दिखे और आगे सफाई पर जोर देने की हिदायत दी। इसके साथ ही एसपी देहात ने थानों की मरम्मत की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को यथाशीघ्र दूर करने की हिदायत दी।