वी मार्ट और विशाल मेगा मार्ट के सात दुकानों पर छापेमारी, मचा हड़कंप यह थी शिकायत...

दोनों संस्थानों के सात स्थानों से छापेमारी कर 24 नमूने गुणवत्ता जॉच के लिए संग्रहित किये गये जिसमे खाद्य पदार्थ हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर सरसो तेल, रेड चिली सॉस, ग्रीन चिली सॉस, रस्क, कुकीज, राईस ब्रान आयल, मफिन्स, चिकन नूडल्स, टोमैटो केचअप, साबूदाना शामिल है।

वी मार्ट और विशाल मेगा मार्ट के सात दुकानों पर छापेमारी, मचा हड़कंप यह थी शिकायत...


वाराणसी/भदैनी मिरर। खाद्य सामग्रियों में मिलावट की लगातार आईजीआरएस व अन्य माध्यमों से मिल रही शिकायत पर जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा के निर्देश पर विभाग ने छापेमारी की, जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है। बुधवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अभिहित अधिकारी संजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के सचल दल ने वी मार्ट व विशाल मेगा मार्ट के सभी प्रतिष्ठानों में छापेमारी की। दोनों संस्थानों के सात स्थानों से छापेमारी कर 24 नमूने गुणवत्ता जॉच के लिए संग्रहित किये गये जिसमे खाद्य पदार्थ हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर सरसो तेल, रेड चिली सॉस, ग्रीन चिली सॉस, रस्क, कुकीज, राईस ब्रान आयल, मफिन्स, चिकन नूडल्स, टोमैटो केचअप, साबूदाना शामिल है।


अधिकारियों ने बताया कि संग्रहित नमूनों के जॉच परिणाम कार्यालय में प्राप्त होने के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी। छापामार कार्यवाही में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव सिंह व खाद्य सुरक्षा अधिकारी मानवेन्द्र कुमार सिंह, रीता, राकेश, बेबी सोनम, महातिम यादव रमेश सिंह, सुप्रिया सिंह, राजू पाल, सत्यराम यादव, अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देशन में मौजूद रहे।