लगभग 11 माह बाद खुले प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों में दिखा उत्साह और उमंग

स्कूलों में बच्चों का स्वागत करने के लिए शिक्षकों ने भी खास तैयारियां की हुई थीं। स्कूल आ रहे प्राइमरी के बच्चों को खुशनुमा माहौल देने के लिए फूलों की सजावट की गई तो कहीं रेड कार्पेट बिछाकर फूल बरसाते हुए बच्चों का स्वागत हुआ। इसके साथ ही स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल के तहत विशेष इंतजाम भी किए गए थे। 

लगभग 11 माह बाद खुले प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों में दिखा उत्साह और उमंग

वाराणसी/भदैनी मिरर। कोरोना काल के चलते लगभग 11 महीनों से बन्द चल रहे प्राथमिक विद्यालय वाराणसी में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए स्कूल सोमवार से खुले। कुछ बच्चे तो बड़े ही जोश और उत्साह के साथ स्कूल पहुंचे तो कुछ माता-पिता के साथ रोते हुए । वहीं  स्कूलों में बच्चों का स्वागत करने के लिए शिक्षकों ने भी खास तैयारियां की हुई थीं। स्कूल आ रहे प्राइमरी के बच्चों को खुशनुमा माहौल देने के लिए फूलों की सजावट की गई तो कहीं रेड कार्पेट बिछाकर फूल बरसाते हुए बच्चों का स्वागत हुआ। इसके साथ ही स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल के तहत विशेष इंतजाम भी किए गए थे। 


वहीं कम्पोजिट विद्यालय भेलूपुर में भी विद्यालय आने वाले बच्चों का भव्य स्वागत किया गया। पूरे विद्यालय की फूलों से सजावट की गई थी। जोश और उत्साह से भरे बच्चों को विद्यालय आने के बाद कई सारी गतिविधियां कराई गई जिसमें बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ प्रतिभाग किया। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गौड़, उषा तिवारी, शिप्रा श्रीवास्तव, सीमा खत्री, वीरेश कुमार मिश्र उपस्थित रहे।