BHU हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. ओमशंकर पर दर्ज हुआ मुकदमा, भगवान परशुराम का गोड़से से की थी तुलना...

Case filed against Dr Omshankar Head of Cardiology Department of BHU Hospital compared Lord Parashuram with GodseBHU हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. ओमशंकर पर दर्ज हुआ मुकदमा, भगवान परशुराम का गोड़से से किया था तुलना...

BHU हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. ओमशंकर पर दर्ज हुआ मुकदमा, भगवान परशुराम का गोड़से से की थी तुलना...

वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के आईएमएस कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष  डॉ. ओमशंकर को भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम को गोड़से से तुलना करना भारी पड़ गया है। उनके द्वारा फेसबुक पर लिखे गए पोस्ट को आधार बनाकर उच्च न्यायालय के अधिवक्ता और बीएचयू विधि संकाय के पूर्व छात्र सौरभ तिवारी ने मुकदमा कायम करवा दिया है। सौरभ तिवारी की तहरीर पर लंका पुलिस ने जाति-समुदाय के बीच वैमान्यस्ता फैलाने, धार्मिक भावनाएं आहत करने और आईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरु कर दी है।


परशुराम में आस्था रखने वालों की आहत हुई है भावनाएं

अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने 'भदैनी-मिरर' से बताया कि भगवान परशुराम विष्णु के छठवें अवतार है। भगवान परशुराम में आस्था रखने वालों की संख्या करोड़ो में है। डॉ. ओमशंकर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गोली मारने वाले गोड़से से परशुराम की तुलना करना न केवल निंदनीय है बल्कि आस्था को आहत करने और जाति-समुदाय के बीच वैमान्यस्ता फैलाने वाला कृत्य है। 
इसके पहले भी है कि डा. ओम शंकर ने बीएचयू के संस्थापक व भारतरत्न पंडित मदनमोहन मालवीय को फेसबुक पर भिखारी कहकर संबोधित किया गया था। जिससे छात्रों में बेहद रोष था।


लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आजादी

कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. ओमशंकर ने एफआईआर दर्ज होने के बाद अपना पक्ष रखते हुए कहा कि लोकतंत्र में सबको अपने विचार रखने की स्वतंत्रता है। फेसबुक एक सशक्त माध्यम है। हमें जो विचार में आया मैंने लिखा और उन्हें समझ आया तो उन्हें एफआईआर करवाई।