उपचार के लिए मुम्बई जा रहे अधेड़ की एयरपोर्ट पर मौत, 15 दिन पहले बेटे ने तोड़ा था दम
वाराणसी, भदैनी मिरर। उपचार के लिए मुंबई जा रहे जौनपुर निवासी सुरेंद्र सिंह (48) की शनिवार को बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पोर्टिको में मौत हो गई। सुरेंद्र का शरीर ठंडा पड़ते ही उनके साथ मौजूद उनकी दोनों बेटियों और बड़े बेटे कोहराम मचाने लजे। एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधा कर सुरेंद्र सिंह के शव के साथ उन्हें उनके घर के लिए रवाना किया।
बताया जा रहा कि जौनपुर के रेवकीपुर गोपालापुर निवासी सुरेंद्र सिंह के लीवर में इंफेक्शन हो गया था। उनके किडनी में भी दिक्कत थी। इलाज के लिए उनका बड़ा बेटा अंबुज सिंह उन्हें मुंबई ले जा रहा था। साथ में उनकी दो बेटियां संयोगिता और योगिता भी थी। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पोर्टिको में अचानक सुरेंद्र सिंह की तबीयत खराब हुई और देखते ही देखते उनकी मौत हो गई। उनकी बेटियों और बेटे की चीख सुनकर यात्री भाग कर मौके पर आए।
कुछ दिन पहले ही हुई थी छोटे बेटे की मौत
सुरेंद्र सिंह के बड़े बेटे अंबुज ने बताया कि उनके पापा मुंबई में नौकरी करते थे। छोटे भाई आशीष सिंह की लगभग 15 दिन पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी तो पापा घर आए थे। घर आने पर उनकी तबीयत खराब हो गई तो छोटे भाई के त्रयोदशाह के बाद उन्हें मुंबई ले जाकर डॉक्टर को दिखाने की बात तय हुई थी। इस बीच उन्हें स्थानीय डॉक्टरों से दिखाया गया था लेकिन उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं आया था। उधर, एयरपोर्ट पर तैनात डाक्टर ने बताया कि सुरेंद्र सिंह की जांच रिपोर्ट देखने पर पता लगा कि वह लीवर कैंसर से पीड़ित थे और उनकी किडनी भी सही से काम नहीं कर रही थी। इसी वजह से उनके परिजन उन्हें मुंबई स्थित टाटा हॉस्पिटल में उपचार के लिए ले जा रहे थे। लेकिन, दुर्भाग्यवश उनकी मौत हो गई।