एपेक्स हॉस्पिटल में हुआ निःशुल्क हृदय स्क्रीनिंग एवं जागरूकता सत्र का आयोजन

विश्व हृदय दिवस के अवसर पर एपेक्स के चेयरमैन प्रो डॉ. एस.के. सिंह के दिशा-निर्देशन में एपेक्स हॉस्पिटल हृदय रोग संस्थान के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अकदस मुमताज़ एवं डॉ सूरज चतुर्वेदी के नेतृत्व में स्वस्थ्य हृदय अभियान के अंतर्गत आयोजित त्रि-दिवसीय निःशुल्क शिविर में 1611 मरीजों के परिचारिकों का ब्लड प्रेशर मापते हुए,

एपेक्स हॉस्पिटल में हुआ निःशुल्क हृदय स्क्रीनिंग एवं जागरूकता सत्र का आयोजन

वाराणसी। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर एपेक्स के चेयरमैन प्रो डॉ. एस.के. सिंह के दिशा-निर्देशन में एपेक्स हॉस्पिटल हृदय रोग संस्थान के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अकदस मुमताज़ एवं डॉ सूरज चतुर्वेदी के नेतृत्व में स्वस्थ्य हृदय अभियान के अंतर्गत आयोजित त्रि-दिवसीय निःशुल्क शिविर में 1611 मरीजों के परिचारिकों का ब्लड प्रेशर मापते हुए, 71 ने उठाया निःशुल्क ईसीजी, ब्लड शुगर एवं कार्डियक हेमेटो रक्त जाँच का लाभ. साथ ही स्वस्थ्य हृदय की जागरूकता हेतु एपेक्स चिकित्सीय शिक्षण संस्थानों के छात्रों के लिए आयोजित शैक्षणिक सत्र  का शुभारंभ निदेशक डॉ अंकिता पटेल द्वारा करते हुए स्पीकर्स कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अकदस एवं डॉ सूरज चतुर्वेदी ने विभिन्न कार्डियक स्थितियों एवं उनके प्रबंधन, नेफ़रोलॉजिस्ट एवं किड्नी ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ निवेदिता पंडित ने स्वस्थ्य किड्नी और स्वस्थ्य हृदय, क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ आशीष श्रीवास्तव ने केस प्रस्तुतीकरण, कार्डियो रिहैब फैकल्टी डॉ सुरभि आर्या फिज़िकल पहलुओं और डाईटिशियन अन्वेशा ने पौष्टिक आहार की जानकारी दी. सत्र का संचालन डॉ पुनीत जैसवाल ने किया.