सोमवार को VARANASI में 1347 मिले कोरोना मरीज, मरीजों के लिए जारी किया गया हेल्पलाइन नम्बर...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जनपद में अब कोरोना ने सभी को चिंतित करना शुरु कर दिया है। डीएम वाराणसी लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे है। सभी समस्याओं पर बारीकी से ध्यान रखते हुए उन्होंने सभी जरुरी कदम उठाने के लिए विभागों को निर्देश दे दिए है। सोमवार को जनपद में 1347 नए मरीज मिलने के बाद एक्टिव मरीज़ों की संख्या 7766 जा पहुंची है। वही तीन लोगों के निधन होने के बाद अब तक इस बीमारी से जनपद में 402 लोगों की मौत हो चुकी है।


जनपद वाराणसी में कोविड के प्रसार को रोकने तथा आमजनमानस की जाँच ,वैक्सिनेशन ,हॉस्पिटल सुविधा तथा कोविड सम्बंधित समस्त समस्याओं के समाधान हेतु सिगरा स्थित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पर हेल्पलाइन नम्बर 1077 के अलावा यह नंबर क्रियाशील हैं। जिन पर 24 घंटे कॉल करके अपनी कोविड सम्बंधित समस्याओं का समाधान किया जा सकता है।

0542-2720005
0542-2221937
0542-2221942
0542-2221941
0542-2221944
0542-2221939