टीकाकरण को लेकर जागरूक कर रहा घाटवॉक, पोस्टर किया जारी
वाराणसी। कोरोना संक्रमण को मात देने के लिए देश के वैज्ञानिकों द्वारा निर्मित वैक्सीन को लगवाने के लिए 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर शुरु किए गए *टीका उत्सव* के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अंतरराष्ट्रीय काशी घाट वॉक के प्रो. श्रीप्रकाश शुक्ल और प्रो. विजयनाथ मिश्र के प्रयास से जनता को जागरूक करने का काम शुरु कर दिया है। काशी घाट वाक के लोगों ने वैक्सीन की डोज लगवाने के बाद यह अभियान शुरू किया है। अभियान में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जुड़कर टीकाकरण करावाने की अपील की गई है।
प्रो. विजयनाथ मिश्र ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र *सफाई भी-वैक्सीन भी-कड़ाई भी* को प्रचारित प्रसारित करने के साथ लोगों को जागरूक करने के लिए घाटों पर पोस्टर लगाए गए है, साथ ही हैंडबिल के माध्यम से भी लोगों को कोविड़ गाइडलाइन्स का पालन करते हुए जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 8 घाटों पर जागरुकता के लिए कटआउट भी लगाए जाएंगे। जागरूकता अभियान में शैलेश तिवारी, अभिषेक गुप्ता, अभय शंकर तिवारी, कविता गोंड, आकांक्षा श्रीवास्तव, जितेंद्र क़ुशवाहा, गोविंद सिंह, महादेव विनय शामिल रहे।