क्रय केंद्र को खोलवाने की मांग लेकर जयापुर के किसान पहुंचे PM के संसदीय कार्यालय, इंस्पेक्टर को पत्रक देकर की यह मांग...

क्रय केंद्र को खोलवाने की मांग लेकर जयापुर के किसान पहुंचे PM के संसदीय कार्यालय, इंस्पेक्टर को पत्रक देकर की यह मांग...

वाराणसी,भदैनी मिरर। पीएम मोदी के गोद लिए आदर्श  ग्राम जयापुर के किसान बुधवार को पीएमओ कार्यालय पर पत्रक देने पहुँचे। इस दौरान बीजेपी के बूथ अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पीएम द्वारा जयापुर गांव को गोद लिए जाने के बाद से गांव में हम किसानों के लिए धान और गेहूं की बिक्री के लिए क्रयकेन्द्र बनाया गया था। जो अब बन्द हो गया है। यह क्रय क्रेंद्र रबी की फसल (गेहूं) के लगने के बाद से ही बन्द हो गया है। जिसके कारण हम किसानो को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

अभी फिर से धान भी तैयार हो गई है और अगर क्रय केंद्र फिर से शुरू नहीं किया गया तो हमारी यह फसल भी खराब हो जाएगी। हमने इसके लिए इससे पहले जिलाधिकारी और अन्य उच्चाधिकारियों से भी यह क्रय केंद्र फिर से चालू कराने के लिए अनुरोध किया था। लेकिन कोई सार्थक कदम न उठाए जाने से क्षुब्ध होकर आज हम पीएमओ कार्यालय के माध्यम से पीएम से अनुरोध करने आये हैं कि जयापुर गांव का क्रय केंद्र फिर से शुरू कराया जाय ताकि हम किसान पहले की तरह ही धनोपार्जन कर सके।