BJP ने बिगाड़ रखा है माहौल: सपा से गठबंधन पर बोले ओपी राजभर अनियमितताओं से दिलानी है निजात, अपराध पर नहीं है अंकुश...

BJP ने बिगाड़ रखा है माहौल: सपा से गठबंधन पर बोले ओपी राजभर अनियमितताओं से दिलानी है निजात, अपराध पर नहीं है अंकुश...

वाराणसी,भदैनी मिरर। यूपी के होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भागीदारी संकल्प मोर्चा और समाजवादी पार्टी का गठबंधन आगामी 27 अक्टूबर को मऊ हलधरपुर मैदान में अखिलेश यादव की सभा में किया जायेगा। इस बात की जानकारी गुरुवार को वाराणसी पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया को देते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से हुई मुलाकात व अपने सभी मुद्दों को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ़ जनता की भलाई है। 

बीजेपी ने बिगाड़ रखा है माहौल

वहीं बीजेपी पर बौखलाए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि प्रदेश में महंगाई बढ़ती जा रही हैं। शांति अमन चैन बिगड़ रह है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात के दौरान इसी बाबत बातचीत भी हुई। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि प्रदेश में जातिवाद के मुद्दे पर जनगणना, सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट, घरेलू बिजली का बिल, गरीबों का इलाज फ्री, महिलाओं की सुरक्षा, नौजवानों को रोजगार दिलाने के साथ - साथ प्रदेश में फिर से अमन चैन वापस लाने के लिए हम सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़े ताकि भारतीय जनता पार्टी ने जो माहौल बिगाड़ रखा है इससे जनता को  निजात मिल सके। 

पत्रकार विरोधी सरकार होगी बेदखल


ओपी राजभर ने कहा कि प्रदेश में जो पत्रकार सच दिखा रहे हैं उन पत्रकारों के खिलाफ सरकार की तरफ से जो मुकदमे लिखे जा रहे हैं । ऐसी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए भागीदारी संकल्प मोर्चा और समाजवादी पार्टी का गठबंधन की घोषणा 27 अक्टूबर मऊ हलधरपुर मैदान में करेगी। हमारे यहां सीट का कोई झगड़ा नहीं है, झगड़ा है तो सिर्फ महंगाई से क्योंकि जनता त्राहिमाम कर रही है । जनता को महंगाई और भ्रष्टाचार से कैसे निजात मिले, और प्रदेश में अमन चैन कैसे कायम हो सके हमे उसकी चिंता करनी है । 

मीडिया के बल पर है यूपी की राजनीति

श्री राजभर ने कहा कि हमारा मुद्दा है कि हिंदू- मुसलमान में जो नफरत फैलाया जा रहा है उसको लेकर हो रही लड़ाई को कैसे शांतिपूर्ण तरीके से बन्द कराया जाए । सपा और हमारे बीच अभी सीट को लेकर कोई झगड़ा नहीं है,  अभी सरकार बनाना ही हमारा लक्ष्य है। मीडिया की सराहना करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजनीति आप लोगों के बल पर ओमप्रकाश राजभर जैसा  व्यक्ति पैदा कर दिया  है। आप लोगों जिसके साथ खड़े होंगे  उसकी सरकार बनेगी। पहले हमने भाजपा के साथ गठबंधन किया तो बीजेपी की सरकार बन गयी । अब हमने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन की है तो समाजवादी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में बन जाएगी। 

सैंया भए कोतवाल अब डर काहे का

आगरा में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के मामले पर उन्होंने कहा कि सैंया भए कोतवाल अब डर काहे का।प्रदेश के सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने वाले गृह राज्य मंत्री और उनके बेटे ही खुद तीन तीन लोगों की हत्या करते हैं और प्रदेश सरकार फिर भी उनकी गिरफ्तारी नहीं करती उल्टे आरोपी को बचाने का काम करती है।  उसके बाद जब सुप्रीम कोर्ट का डंडा चला है तब उनकी गिरफ्तारी हो रही है। ये सरकार सिर्फ़ अपराधी को बचाने का काम कर रही है। उन्होंने बताया कि कल मैं गाजीपुर में था और चार -चार ऐसे लोगो के ऊपर एफआईआर हुआ है जो  मृतक थे औऱ पुलिस के ऊपर पथराव कर रहे थे। मतलब यह अतिसंयोक्ति ही है।यह सरकार पुरी हिटलरवादी सरकार है और प्रदेश की जनता इस सरकार से ऊब गई है । 

अनियमितताओं से जनता को दिलाना है निजात 

बढ़ती महंगाई, गुंडाराज, भ्रष्टाचार और तमाम तरह के अनियमितताओं से जनता को निजात दिलाने के लिए हम लोगों ने मोर्चा बना दिया है।  27 अक्टूबर को इसकी घोषणा हो जाएगी और उसी दिन सरकार के विदाई तय हो जाएगी। रैली को रोके जाने के प्रश्न पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि औकात नहीं है। अब सरकार गई है। भाजपा गई.। हर वर्ग इस सरकार को बदलना चाहती है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हमारे पास कार्यक्रम का परमिशन है उन्होंने कहा कि मोदी और योगी रैली करें तो अच्छा है और ओमप्रकाश राजभर करे तो बुरा है।