घटना के बाद जगी पुलिस: भू-माफियाओं के विरुद्ध तैयार किया प्लान, गैंगेस्टर एक्ट के तहत जब्त होगी संपत्ति

घटना के बाद जगी पुलिस: भू-माफियाओं के विरुद्ध तैयार किया प्लान, गैंगेस्टर एक्ट के तहत जब्त होगी संपत्ति

एनडी तिवारी हत्याकांड में अवैध प्रॉपर्टी डीलरों की थी संलिप्तता, सफेदपोशों के सहयोग से चल रहा भूमि कब्जा करने वालों का संगठित गिरोह

वाराणसी, भदैनी मिरर। रोहनियां के कुरहुआ में शुलटंकेश्वर मंदिर से दर्शन-पूजन कर लौट रहे पूर्व पत्रकार, कांग्रेस नेता और प्रॉपर्टी डीलर एनडी तिवारी हत्याकांड में पूर्वांचल की पुलिस के लिए सिरदर्द बना दो लाख के इनामी बदमाश मनीष सिंह सोनू का नाम शूटर के तौर पर सामने आने के बाद ग्रामीण पुलिस के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है। सारे तंत्र मनीष सिंह सोनू के पकड़ने के लिए लगे बाबजूद इसके वह अभी भी पुलिस की चंगुल से काफी दूर है। इस घटना में अवैध प्रॉपर्टी डीलरों, भू-माफियाओं और आपराधिक तत्वों के सिंडिकेट का पता चलने के बाद वाराणसी ग्रामीण पुलिस ने प्लान तैयार किया है, अब ऐसे लोगों को चिन्हित कर पुलिस कार्रवाई करेगी।

सफेदपोशों के संरक्षण में चल रहा गिरोह

वाराणसी में शहर से लगायत ग्रामीण क्षेत्रों में रिंग रोड़, हाइवे व मार्गों के विकास होने से शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्र जैसे रोहनियां, अखरी, लोहता, गंगापुर, हरहुआ, बड़ागांव, चोलापुर, चौबेपुर इन क्षेत्रों में भूमि के दामों में काफी उछाल आया है। जिसके कारण इन क्षेत्रों में अवैध प्रापर्टी डीलरों, भू-माफियाओं और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की गिद्ध नजर पड़ गई है। ऐसे लोग सफेदपोशों के साथ एक संगठित गिरोह संचालित कर लोगों की भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा किया जा रहा है। इसकी लगातार शिकायत भी पुलिस के पास पहुंच रही है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि प्रापर्टी डीलिंग के कार्य से जुड़े ये अवैध प्रापर्टी डीलर, भू-माफिया और आपराधिक प्रवृत्ति के लोग न तो प्रापर्टी डीलिंग के कार्य के लिए अधिकृत है और ही इन लोगों के पास संबंधित विभागों से कोई आदेश या अनुमति प्राप्त की गयी है।

लोकलुभावन वादों से जमीनों पर कर लेते है कब्जा

पुलिस जांच में यह पता चला है कि भू-माफियाओं की सबसे ज्यादा नजर कमजोर एंव गरीब तबके के लोगों की जमीन पर होता है। वह उन्हें पहले लोकलुभावन वादों से अपने चंगुल में फंसाने की कोशिश करते है, जब वह सफल नहीं होते तो उन्हें धमकाकर उनकी जमीनों पर कब्जा कर लेते है। इतना ही नहीं यह जमीन के खरीद-फरोख्त में भी फर्जीवाड़ा और कब्जा दखल में अवरोध उत्पन्न कर रहे है, इसकी शिकायत भी अक्सर समाधान दिवस पर पुलिस के पास पहुंचती है। 

तैयार हो रही सूची, कार्रवाई होगी तेज: एसपी ग्रामीण 

इस मामले में एसपी ग्रामीण अमित कुमार वर्मा का कहना है कि ग्रामीण पुलिस ने प्रशासन एवं अन्य संबंधित विभागों के सहयोग से अभियान चलाकर अवैध प्रापर्टी डीलरों, भू-मफियाओं, भूमि के खरीद-फरोख्त से जुड़े आपराधिक तत्वों को चिन्हित किया गया है। जिनके विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के अन्तर्गत अवैध तरीके से अर्जित की गयी सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही सभी थाना क्षेत्र में ऐसे ही अवैध प्रापर्टी डीलरों, भू-मफियाओं, भूमि के खरीद-फरोख्त से जुड़े आपराधिक तत्वों को चिन्हित करने की प्रक्रिया भी चल रही है। जिनके द्वारा अर्जित की गयी भूमि व उनके आय के श्रोत का सम्बन्धित विभागों सहित आयकर विभाग से मूल्यांकन कराकर वैधानिक कार्यवाही कराते हुए उनके विरुद्ध भी कार्रवाई कर सम्पत्ति जब्तीकरण की भी कार्यवाही की जाएगी। एनडी तिवारी हत्याकाण्ड में अभी भी तफ्तीश जारी है, जिसके हर पहलुओं पर सतर्क दृष्टि रखते हुए उससे जुड़े लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।