सनबीम की घटना को लेकर महिलाओं ने मुह पर पट्टी बांधकर जताया विरोध, स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग...

Regarding the incident of Sunbeam women protested by tying a bandage on their faceसनबीम की घटना को लेकर महिलाओं ने मुह पर पट्टी बांधकर जताया विरोध, स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग...

सनबीम की घटना को लेकर महिलाओं ने मुह पर पट्टी बांधकर जताया विरोध, स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग...

वाराणसी, भदैनी मिरर।  सनबीम स्कूल लहरतारा में कक्षा तीन की छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म की घटना को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। घटना के विरोध में सोमवार को बीरभानपुर पंचायत भवन पर लोक समिति कार्यकर्ताओं ने गाँव की लड़कियों और महिलाओं संग मुँह पर काली पट्टी बाँधकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने घटना को बेहद शर्मनाक बताते हुए पुलिस प्रशासन से पीड़ित बच्ची के साथ न्याय एवं आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने के साथ ही विद्यालय प्रबन्धन के उपर भी कठोर कार्यवाही की मांग की। 

बढ़ती जा रही हैं बलात्कार की घटनाएं

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बच्चियाँ सुरक्षित नही है। महिलाओं व युवतियों के साथ हिंसा व बलात्कार की घटना दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, जिसपर सरकार अंकुश नही लगा पा रही  है। वहीं प्रशासन पर विद्यालय प्रबन्धन को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए महिलाओं और ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करके पीड़िता को न्याय दिलाने और उत्तर प्रदेश में  बेटियों की सुरक्षा की गुहार लगायी। 

विद्यालय की मान्यता रद्द करने की मांग

लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि एक तरफ पूरा देश महिला हिंसा विरोधी पखवाड़ा मना रहा है, वहीं दूसरी तरफ हमारी बेटियों के साथ ऐसी शर्मनाक घटनाएं हो रही है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर कठोर कार्रवाई करते हुए स्कूल की मान्यता रद्द करने और मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करते हुए छह माह के अंदर दोषी को सजा दिलाये जाने की माँग की। धरना प्रदर्शन  में मुख्यरूप से चन्दा, पुनम, किरन, रेशमा, निशा, पुजा, रामबचन, शिवकुमार, आशा, अनीता सोनी राजकुमारी, प्रेमा, अमित, बेबी प्रेमा राजकुमारी आदि लोग शामिल रहे।

संबंधित खबर सनबीम स्कूल खुलते ही पहुंचे पैरेंट्स: अभिभावकों को संतुष्ट नहीं कर पाए चेयरमैन, सौंपा 7 सूत्रीय मांग, पैरेंट्स ने कहा स्कूल प्रबंधन पर कार्यवाही क्यों नहीं?