तहसीलदार के पेशकार ने खाया विषाक्त पदार्थ, इलाज के दौरान मौत, यह बताई जा रही वजह...

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद में तहसीलदार के पेशकर रामसहाय सिंह ने विषाक्त पदार्थ खा लिया.

तहसीलदार के पेशकार ने खाया विषाक्त पदार्थ, इलाज के दौरान मौत, यह बताई जा रही वजह...

मिर्जापुर, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद में तहसीलदार के पेशकर रामसहाय सिंह ने विषाक्त पदार्थ खा लिया. सूचना मिलते ही तहसील परिसर में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में उन्हें सीएचसी मड़िहान ले जाया गया, स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड दिया.

जानकारी के अनुसार रामसहाय सिंह 25 वर्षों से तहसील में अर्दली से प्रमोशन होकर पेशकार के रुप में मड़िहान में कार्यरत थे. पिछले दिनों 18 अप्रैल को राजस्व परिषद अध्यक्ष डॉक्टर रजनीश दूबे निरीक्षण पर आए थे. इसी दौरान जांच में कुछ पत्रावलियों के गायब होने की जानकारी हुई. तब से पेशकार पर इसका दबाव था. पत्रावलियों के गायब होने का पता लगने के बाद से पेशकार पर कार्रवाई की तलवार लटक रही थी.

पूरे मामले में जिलाधिकारी मिर्जापुर प्रियंका निरंजन ने कहा कि दुखद घटना संज्ञान में आया है. मेडिकल कॉलेज में सभी प्रक्रिया की जा रही है. इस पूरे घटना की जांच की जाएगी, जो तथ्य प्रकाश में आयेंगे इस संबंध में कार्रवाई भी की जाएगी. पत्रावलियों के गायब होने के सवाल पर कहा कि हाल ही में एक निरीक्षण हुआ था, यदि उसमें कोई खामियां है तो उसे भी संज्ञान में लेते हुए जांचोपरांत कार्रवाई होगी.