शाहजहांपुर में एसपी कार्यालय के बाहर युवक ने खुद को लगाई आग, अखिलेश ने सरकार को घेरा...

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से युवक द्वारा आग लगाकर आत्मदाह करने की बड़ी घटना सामने आ रही है.

शाहजहांपुर में एसपी कार्यालय के बाहर युवक ने खुद को लगाई आग, अखिलेश ने सरकार को घेरा...

लखनऊ, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से युवक द्वारा आग लगाकर आत्मदाह करने की बड़ी घटना सामने आ रही है. चौकी से पिकअप गायब होने के बाद कांट थाना क्षेत्र के गांव सिहरान ताहिर अली नामक व्यक्ति पुलिस के चक्कर काट रहा है. पुलिस द्वारा सुनवाई न होने से परेशान ताहिर ने मंगलवार को खुद को आग लगा लिया. पुलिसकर्मियों ने कंबल डालकर आग पर काबू पाया.

जानकारी के अनुसार एक युवक ने ताहिर अली की दो गाड़ियां किराये पर ली थीं. कुछ समय बाद उसने किराया देने से मना कर दिया था. मामला पुलिस तक गया तो पुलिस ने गाड़ी को चौकी में खड़ा करवा दिया था. अब उसकी गाड़ी पुलिस चौकी से गायब हो गई. ताहिर अली अपनी गाड़ी का पता लगाने के लिए चक्कर काट रहे थे. आरोप है कि पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही थी. इससे आहत होकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया. ताहिर को गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

एसपी शाहजहांपुर का कहना है कि ताहिर और उमेश तिवारी दोनों एक दूसरे को जानते है. दोनों का आपस में व्यापारिक संबंध है. दो पिकअप गाड़ियों के स्वामित्व की आपस में उनकी लड़ाई है. मामले में दोनों एक दूसरे के ऊपर माननीय न्यायालय के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज करवाए है. मामला कोर्ट में लंबित है.

अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करके कहा है कि शाहजहाँपुर में पिकप चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज न करने से आहत जिस युवक ने SP ऑफिस के सामने पहुंच कर आग लगाई है, उसको तत्काल सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा दी जाए और इसके लिए ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुक़दमा दर्ज कर सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाए। जब FIR इतनी कम होती हैं तब तो NCRB की रिपोर्ट में उप्र की क़ानून-व्यवस्था की इतनी दुर्गत दिखाई देती है। अगर सच में हर अपराध की रिपोर्ट लिखाई जाए तो पता नहीं उप्र में तथाकथित अमृतकाल ही शर्म से आत्मदाह न कर ले।