PM Modi Ram Temple Visit: राममंदिर के उद्घाटन के बाद पहली बार PM ने किया रामलला का दर्शन, बोले मेरा पल-पल और क्षण-क्षण UP के....

22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे.

PM Modi Ram Temple Visit: राममंदिर के उद्घाटन के बाद पहली बार PM ने किया रामलला का दर्शन, बोले मेरा पल-पल और क्षण-क्षण UP के....

PM Modi In Ayodhya: 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे.  यहां उन्होंने राममदिर में रामलला की पूजा-अर्चना की और इसके बाद पीएम ने अयोध्या में रोड शो किया.

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए अयोध्या को पूरी तरह से सजाया गया था. इस दौरान पीएम मोदी ने सुनहरा कुर्ता-सफेद पजामा और सुनहरी जैकेट पहन दिखाई दिए. प्रधानमंत्री ने भगवान राम लला की मूर्ति को 'साष्टांग दंडवत' (लेटकर) प्रणाम किया और पूजा-अर्चना की.

इसके बाद, पीएम खुली जीप में दो किलोमीटर लंबे रोड शो के लिए निकले, जहां चारों तरफ लोग नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग उत्साहित दिखे. सड़क के दोनों तरफ लोगों भारी भीड़ उमड़ पड़ी.लोग पीएम पर पुष्पवर्षा कर रहे थे. इस दौरान पीएम मोदी के साथ सीएम योगी भी मौजूद रहे.

रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन कर रहे थे. जगह-जगह समर्थक जयश्री राम का जयघोष कर रहे थे. पीएम के रोड शो के दौरान भाजपा के साथ ही राम मंदिर के झंडे नजर आए. वहीं रोड शो के दौरान मोबाइल की लाइट जलाकर लोगों ने पीएम का अभिवादन किया. 

पीएम मोदी के रोड शो के लिए विशेष रथ को फूलों से सजाया गया था. राम जन्मभूमि पथ पर फूलों से सजा रथ तैयार था। राम जन्मभूमि मंदिर दर्शन के बाद सुग्रीव किला राम जन्मभूमि पथ से राम पथ होते हुए लता मंगेशकर चौक तक रोड शो समाप्त हुआ. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी भारतीय वायुसेना के विमान से ओडिशा के भुवनेश्वर के लिए रवाना हो गए.

वहीं रोड शो और राममंदिर में दर्शन के पहले पीएम ने धौरहरा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा मैंने अपने शरीर का कण-कण और समय का क्षण-क्षण धौरहरा सहित उत्तर प्रदेश के परिवारजनों की सेवा में लगा दिया है, उसी का परिणाम है कि मुझे विजय का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है.