प्लास्टिक कारोबारी का सिर कटी लाश मिली, एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ...

लापता प्लास्टिक कारोबारी काली महाल के हाजीपुरा निवासी दाबर बेग (55) की सिर कटी लाश गुरुवार रात टेंगरा मोड़ से आगे मिर्जापुर हाईवे पर मिली है.

प्लास्टिक कारोबारी का सिर कटी लाश मिली, एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ...

वाराणसी, भदैनी मिरर। लापता प्लास्टिक कारोबारी काली महाल के हाजीपुरा निवासी दाबर बेग (55) की सिर कटी लाश गुरुवार रात टेंगरा मोड़ से आगे मिर्जापुर हाईवे पर मिली है. बताया जा रहा है कि मिली लाश करीब 9 दिन पुरानी है. लाश नारायणपुर थाना क्षेत्र में मिली है. लापता कारोबारी के मामले में पिछले दिनों खुद को गोली से उड़ाने वाले हाजी साजिद अली के यहां कार्य करने वाले बिहार निवासी युवक से पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार दाबर बेग और खजुरी (कैंट) निवासी सीमेंट कारोबारी हाजी साजिद अली अच्छे दोस्त थे. दोनों के बीच व्यापार को लेकर पैसे की लेन- देन होती थी. दावर बेग की दुकान नई सड़क पर हाजी के ससुर के कटरे में है. साजिद ने बीते 7 मई को माल खरीदवाने की बात कहकर दाबर को पड़ाव ले गया था. उसी दिन शाम को दावर ने घर पर फोन कर साजिद के साथ होने की बात कही. उसके बाद दावर वेग का पता नहीं चला तो उसके भाई जावेद ने 8 मई को लक्सा थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी और हाजी साजिद अली पर अपहरण की आशंका जताई थी.

मामले में जब पुलिस परिजनों के आरोप पर हाजी साजिद अली उर्फ बबलू से पूछताछ करने ही वाली थी कि उसने 9 मई को खोजवां क्षेत्र के कंकड़वावीर मस्जिद में खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के बाद पुलिस ने दोनों की कड़ियां जोड़नी शुरु की तो 10 मई से हाजी के यहां काम करने वाला बिहार निवासी चंद्रिका भी लापता हो गया. फिर पुलिस ने उसकी तलाश की और हिरासत में लिया. सूत्रों के मुताबिक उसकी निशानदेही पर ही शव बरामद हुआ है. दाबर बेग की बाइक 10 मई को मुगलसराय (चंदौली) में मिली थी.