महिला की मौत पर FIR: बड़े भाई के परिवार पर मारपीट का आरोप, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार...

पारिवारिक विवाद में जेठ और उसकी पत्नी ने लाठी डंडे से मार कर महिला को घायल कर दिया. अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. महिला के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

महिला की मौत पर FIR: बड़े भाई के परिवार पर मारपीट का आरोप, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार...
मृतिका शालिनी सेठ।

वाराणसी,भदैनी मिरर। पारिवारिक विवाद में हुई मारपीट में महिला की इलाज के दौरान रविवार की रात हुई काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल में मौत के बाद पति ने अपने बड़े भाई और उसके परिवार को जिम्मेदार ठहराया है। महिला के पति ने थाना दशाश्वमेध  में तहरीर भी दी है, पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानबूझकर फर्श पर गिराया पानी

दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के गणेश महाल के रहने वाले कुलदीप सेठ ने बताया की उनका और उनके बड़े भाई मनीष सेठ एक ही मकान में रहते है। कुलदीप का आरोप है की पारिवारिक मामलें में रविवार की रात करीब 11 बजे बिना किसी वजह के बड़े भाई मनीष सेठ की पत्नी रितु सेठ कमरे के बाहर पानी गिरा दी, जिसका उनकी पत्नी शालिनी सेठ ने विरोध किया। जिसके बाद दोनों के बीच काफी नोकझोक हुई। इसके बाद बड़े भाई मनीष सेठ और उनका लड़का प्रतीक हाथ में डंडे से मारा पीटा और जख्मी कर दिया। 
कुलदीप सेठ ने बताया की पूरा परिवार जानता है की पत्नी शालिनी हृदय की मरीज है। बाबजूद इसके बड़े भाई के परिवार ने मारपीट की। तबियत ज्यादा बिगड़ते ही लोगों ने बीच बचाव कर अस्पताल लेकर भागे। जहा चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 

मुकदमा दर्ज कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने बताया की दो भाइयों के बीच आपसी विवाद का मामला है। मृतिका के पुत्र शुभम सेठ की तहरीर पर मुकदमा आईपीसी की धारा 304 में पंजीकृत कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम को भिजवाया गया है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।