हथौडा मारकर कत्ल: आपसी विवाद में डबल मर्डर, गाँव छोड़ आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस

हथौडा मारकर कत्ल: आपसी विवाद में डबल मर्डर, गाँव छोड़ आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण अमित वर्मा, सीओ सदर व अन्य पुलिसकर्मी

वाराणसी, भदैनी मिरर। धन्नीपुर (लोहता) में रविवार को संपत्ति विवाद में हुए डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। निजामुद्दीन (40) ने अपने छोटे भाई और उसकी पत्नी को हथौड़ा मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मचा है। सूचना के बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। मौके पर एसपी ग्रामीण अमित वर्मा पहुंचे और आरोपी की गिरफ्तारी का निर्देश दिया। आरोपी गाँव छोड़कर फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है, एक टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, धन्नीपुर निवासी निजामुद्दीन (40) का अपने छोटे भाई निसार (35) के साथ कई माह से पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार सुबह भी इसी मसले पर दोनों भाइयों में कहासुनी शुरू हो गई। कहासुनी पहले गाली-गलौज और फिर मारपीट में बदल गई।

घटनास्थल का निरीक्षण करते एसपी ग्रामीण 

इसी दौरान निजामुद्दीन हथौड़े से छोटे भाई निसार पर हमला कर दिया। बीच-बचाव में जब उसकी पत्नी खुश्बू (30) आई तो आरोपी ने उस पर भी हथौड़े से वार कर दिया। दोनों लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। शोरगुल सुनकर जब तक लोग पहुंचे तो इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर लेकर भागे। जहा चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

इधर, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी गांव से फरार हो गया है। मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया कि भोजन देने की बात को लेकर आपसी विवाद में हथौड़ा मारकर मौत के घाट उतारा गया है। पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है, शीघ्र ही आरोपी गिरफ्तार होगा। दोहरे हत्याकांड से गांव में सनसनी है। घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद है।