बंधक बनाकर रिटायर्ड प्रोफेसर के घर उत्पात, समेट ले गए आभूषण और नकदी

बंधक बनाकर रिटायर्ड प्रोफेसर के घर उत्पात, समेट ले गए आभूषण और नकदी

वाराणसी,भदैनी मिरर। रोहनिया थाना अन्तर्गत चंद्रिका नगर कालोनी में रिटायर्ड प्रोफेसर के परिवार को बंधक बनाकर डकैती करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा कि ग्राम रामपुर, रेवतीपुर गाजीपुर निवासी हृदय नारायण सिंह अपनी पत्नी संग चंद्रिका नगर कालोनी में घर बनवाकर रहते है। वह हरियाणा रोहतक में प्रोफेसर थे। रिटायर होने के बाद विगत 15 वर्षों से यही रह रहे है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि, बीती रात करीब 02 बजे छह से सात की संख्या में लोग उनके घर में घुस गए और असलहा लगाकर उनकी और उनके पत्नी का हाथ बांधकर मुंह पर टेप लगा दिया।

उन्होंने बताया कि डकैतों ने पति-पत्नी को बाथरूम में बंद कर दिया। घर के अन्य कमरों को खंगालने के बाद भाग गए। रविवार की करीब 05 बजे जब आवाज आना बंद हो गया तो किसी तरह हाथ खोलकर पत्नी का हाथ खोले और मुंह का टेप हटाये। पत्नी के मोबाइल से कंट्रोल रूम और बेटे को घटना की जानकारी दी बदमाशों के हाथ में रिवाल्वर और चाकू थे। 

उन्होंने बताया कि डकैत पत्नी की सोने की चूड़ियां, ब्रेसलेट और चेन के साथ ही कान का टाप्स  उड़ा ले गए। अटैची में रखी  50 हजार की गड्डी दो सोने के सिक्के व दो जोड़ी पायल निकाल लिए। पर्स में रखा दो हजार रुपया भी नही छोड़े। प्रो. ने बताया कि इनके दो बेटे है, दोनो दिल्ली में रहते हैं जिसमे बड़ा बेटा अमलेश्वर राय क्राइम ब्रांच में इंस्पेक्टर तथा छोटा बिजनेस मैन है। 

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर रोहनिया विमल कुमार मिश्र व चौकी प्रभारी उमेश राय ने आशंका जताई कि लुटेरे घर के पीछे के कमरे का ग्रील तोड़कर अंदर आये थे और उम्मीद है उसी रास्ते वापस चले गए। डॉग स्क्वायड की टीम बाईपास तक गई और उसके बाद वापस लौट आयी। पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी पुलिस खंगाल रही है।